मोदी सरकार इस दिवाली कई जरूरी सामानों पर GST कम करने की योजना कर रही है. इसमें छोटी कारें भी शामिल हैं. इन कारों पर 28% GST और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है. लेकिन अगर 10 फीसदी की कटौती कर दी जाए तो ग्राहकों को बड़ा फायदा होने वाला है. ऐसे में अगर आप Tata Curvv खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आने वाले समय में इस कार की कीमत कितनी बदल सकती है?
Tata Curvv की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. अगर इस गाड़ी पर 19% तक GST लगाया जाए तो ग्राहकों को 99 हजार 999 रुपये का फायदा मिल सकता है. इस तरह टाटा कर्व की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये रह जाती है.
Tata Curvv के फीचर्स और पावर
टाटा कर्व में 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लश डोर हैंडल्स और जेस्चर से खुलने वाला टेलगेट, साथ ही 18-इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं. कर्व को भारत में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं.
पहला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है, जो 118 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन बेहतर माइलेज के साथ-साथ डेली कम्यूटिंग के लिए एक बेहतर विकल्प है. दूसरा 1.2-लीटर हाइपीरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 123 hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क देता है. इसे खासतौर पर स्पोर्टी और दमदार राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है.
तीसरा गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. यह डीजल इंजन 116 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन लंबी दूरी की यात्राओं और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बेहद उपयोगी है. इन तीनों ही इंजन ऑप्शंस को कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक (DCA) गियरबॉक्स के विकल्प के साथ पेश किया है.