अल्कोहल किसी भी रूप में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन कई बार जब इसे किसी खास चीजों के साथ मिलाकर पीया जाता है तो रिस्क और भी बढ़ जाता है. ऐसा ही होता है जब व्हिस्की और वोदका को एयरेटेड ड्रिंक जैसे सोडा या कोला के साथ मिलाकर पीया जाता है. वाइन एक्सपर्ट सोनम हॉलैंड कहती हैं, कई बार देखा जाता है कि लोग अल्कोहल ड्रिंक के साथ गलत मिक्सर का प्रयोग करते हैं. येकॉम्बिनेशन कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं.
एक ड्रिंक में दूसरी ड्रिंक मिलाने पर उसका असर बदलता है. कई बार यह आदत शरीर के लिए मुश्किलें पैदा करती है. यह शरीर में ब्लोटिंग की वजह बनती है. शरीर को थकाने का काम करती है या फिर अगले दिन तक इसका असर दिख सकता है.
Advertisements