Apple के पुराने फोन से कितना अलग होगा iPhone 17? लीक्स में आई डिटेल सामने

एप्पल अगले महीने अपने नए iPhones की सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है. Gulf News की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air की लॉन्चिंग 9 सितंबर को हो सकती है. इन नए स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है.

iPhone 17 की कीमत

Macworld की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार नए iPhones की कीमत में हल्का इजाफा हो सकता है, करीब 50 डॉलर तक. iPhone 17 Pro की कीमत लगभग $1,049 या $1,149 हो सकती है (256GB मॉडल के लिए 100 डॉलर ज्यादा देने पड़ेंगे).

iPhone 17 लगभग $799

iPhone 17 Air $949 या $999

iPhone 17 Pro Max करीब $1,249 (सबसे महंगा मॉडल)

UAE में iPhone 17 की कीमत करीब AED 2,934 (₹69,972) हो सकती है. iPhone 17 Pro Max की कीमत AED 4,587 (₹1,09,394) के आसपास, iPhone 17 Pro की अधिकतम कीमत AED 4,220 (₹1,00,641) और iPhone 17 Air की कीमत AED 3,669 (₹87,501) हो सकती है.

iPhone 17 के फीचर्स

इस बार iPhone 17 में 48MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, जिसमें 8x ऑप्टिकल ज़ूम होगा. कैमरे में बेहतर ज़ूम क्वालिटी भी देखने को मिल सकती है. हाई-एंड मॉडल्स में 12GB RAM और नया A19 Pro चिपसेट हो सकता है. टाइटेनियम की जगह एल्यूमिनियम फ्रेम इस्तेमाल होने से कीमत और वज़न में अंतर आ सकता है.

असली जानकारी लॉन्च के समय ही सामने आएगी. Macrumors के मुताबिक, iPhones के साथ Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 भी पेश की जाएगी.

लॉन्च डेट

iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग सितंबर में होगी, लेकिन सटीक तारीख अभी तय नहीं है.

iPhone 17 Pro Max की कीमत?

अभी तक Apple ने आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है.

क्या iPhone 17 में A19 Pro चिपसेट होगा?

हां, हाई-एंड मॉडल्स में यह चिपसेट आने की उम्मीद है.

Advertisements