भारत में मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद समेत कई मामलों में वांटेड इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक और उसका बेटा शेख फारिक नाइक अगले महीने 5 अक्टूबर को पाकिस्तान जा रहे हैं. पाकिस्तानी सरकार ने निमंत्रण पर दोनों का पाकिस्तान जाना तय हुआ है. इस दौरे से पहले जाकिर नाइक ने पाकिस्तानी यूट्यूबर को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें भारत से जुड़ी कई बातें कही थीं. अब उसके बेटे फारिक नाइक का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो अपने भगौड़े पिता के साथ भारत छोड़ने पर बात कर रहा है.
पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के शो में फारिक नाइक से सवाल किया गया कि उसके परिवार ने किन हालात में भारत छोड़ा. जवाब में फारिक ने कहा, ‘जब विवाद चल रहा था तब हम लोग भारत में नहीं थे. बोला गया कि जाकिर नाइक भारत से भाग गया… मीडिया में भी यह चल रहा था लेकिन वो सब सही है ही नहीं. हम लोग इंडिया में थे ही नहीं. अगर हम भारत में होते और फिर वहां से भागते तो उसे भागना कहा जाता. उस वक्त हम लोग मक्का में थे. ईद के ठीक एक दिन पहले विवाद शुरू हुआ था.’
बांग्लादेश बम ब्लास्ट में आया था जाकिर नाइक का नाम
नाइक साल 2016 में उस वक्त चर्चा में आया जब बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम ब्लास्ट हुआ. एक हमलावर ने बताया कि वो जाकिर नाइक के वीडियो से प्रभावित था. इसके बाद नाइक परिवार के साथ भारत छोड़कर भाग गया था.
वहीं, नाइक के बेटे फारिक का कहना है कि उसके पिता का इस धमाके से कोई लेना-देना नहीं था. ब्लास्ट करने वालों में से एक सोशल मीडिया पर उसके पिता को फॉलो करता था और बस इसलिए उसके पिता को आतंकवाद का समर्थक बता दिया गया.
फारिक ने आगे कहा, ‘हमारा ये कहना था कि आप उनके भाषण में से एक भी बयान ऐसा बता दीजिए जो आतंकवाद को बढ़ावा देता हो…हम मान लेंगे. बल्कि उनके भाषण में सात ऐसे बयान थे जो आतंकवाद के खिलाफ थे.’
‘मक्का से भारत वापस आना चाहते थे पिता’
फारिक ने कहा कि हंगामा शुरू होने के बाद भी उसके पिता परिवार के साथ मक्का से वापस भारत आना चाहते थे लेकिन मीडिया ने इस बात को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया कि नाइक को भारत आने का विचार छोड़ना पड़ा. फारिक ने कहा कि उसके पिता पर कई आरोप लगाए गए लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हुआ.
उसने कहा, ‘वो (भारत सरकार) कह रहे थे कि आप पहले भारत आइए, फिर हम आप पर चार्ज लगाएंगे. लेकिन हमें पता है कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में लोगों को गलत केस में जेल में डालकर उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी जाती है. 10 साल 15 साल लोग जेल में ही रहते हैं और फिर वो कहते हैं कि आप निर्दोष हैं. इसलिए मेरे अब्बा ने कहा कि आपको जो केस चलाना है, जूम पर कर लेते हैं लेकिन वो लोग माने नहीं.’ फारिक ने आगे कहा कि जाकिर नाइक भारत चले जाते अगर मामले की निष्पक्ष सुनवाई होती.
कितने लोगों का धर्मांतरण करवा बनाया मुसलमान?
इंटरव्यू के दौरान फारिक नाइक ने धर्मांतरण को लेकर भी बात की. उसने बताया, ‘हम जब भारत में थे तब इस्लाम कबूलने वालों को बोलते थे कि इस संस्था से जुड़ो, उस संस्था के संपर्क में रहो. लेकिन भारत से बाहर निकलने के बाद…. अब तो दुनियाभर में लोग इस्लाम कबूल रहे हैं…वो हमें फोन करते हैं तो हम उन्हें बताते हैं कि वो किस स्थानीय इस्लामिक संगठन से जुड़ सकते हैं.’
फारिक नाइक से पूछा गया कि महिलाओं और पुरुषों में कौन ज्यादा इस्लाम कबूल करते हैं. जवाब में उसने कहा, ‘मुझे लगता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा इस्लाम कबूल करती हैं. इसकी वजह ये हैं कि इस्लाम में महिलाओं को बड़ी इज्जत दी गई है. पश्चिमी सभ्यता ने जिस तरीके से महिलाओं की नीचे गिराया है, वो इस्लाम की तरफ मुड़ रही हैं. सच बात तो ये है कि अमेरिका में 9/11 के हमले के बाद पश्चिमी देशों में इस्लाम कबूल करने वालों में दो तिहाई महिलाएं हैं.’
यूट्यूबर ने आगे पूछा कि जाकिर नाइक ने सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कर उन्हें इस्लाम कबूल कराया है, फारिक नाइक ने कितनों को इस्लाम में शामिल कराया? फारिक ने जवाब दिया, ‘मुझे जितना याद है, मैंने दो-तीन लोगों को ही इस्लाम कबूल कराया. इसके अलावा पीस टीवी के जरिए बहुत से लोग इस्लाम कबूल करते हैं… इन लोगों का सही आंकड़ा हम पता नहीं कर पाए हैं.’
‘मलेशिया एक मुस्लिम मुल्क है इसलिए…’
इंटरव्यू के दौरान फारिक ने कहा कि उसका जन्म भारत में हुआ और वो वहीं बड़ा हुआ इसलिए भारत बहुत याद आता है. उसने कहा कि हालांकि, अब वो मलेशिया में परिवार के साथ रह रहा है तो ये देश उसे पसंद आता है. उसने कहा, ‘हम मलेशिया में संतुष्टि के साथ रह रहे हैं. यह एक मुस्लिम मुल्क है. इस्लाम देश का धर्म है और खासतौर से हम जहां रहते हैं… पुत्रजया में वहां 90-95% लोग मुस्लिम हैं तो यहां माहौल काफी इस्लामिक है.’
जाकिर नाइक ने बहुत पहले पीस टीवी नामक एक चैनल भी शुरू किया था जिसपर वो भड़काऊ भाषण दिया करता है. नाइक पर आरोप है कि उसके भाषणों से युवा प्रभावित होते हैं और कट्टरपंथ की तरफ मुड़ते हैं. लेकिन उसके बेटे का कहना है कि ये चैनल इस्लाम की सेवा के लिए है जो लोगों की इस्लाम के बारे में बताते हैं.