Vayam Bharat

PUSHP की पांच पंखुड़ियों से कैसे विकसित भारत बनाएंगे मोदी, US में किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलेजियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘पुष्प’ (PUSHP) को परिभाषित किया और भारत का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि पुष्प की पांच पंखुड़ियां मिलकर ही विकसित भारत बनाएंगी.

Advertisement

बताई PUSHP की परिभाषा

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपको एक शब्द याद रहेगा ‘पुष्प’ (PUSHP)… कमल ही मान लीजिए. PUSHP को मैं परिभाषित करता हूं. P फॉर प्रोग्रेसिव भारत, U फॉर अनस्टॉपेबल भारत, S फॉर स्पिरिचुअल भारत, H फॉर ह्यूमैनिटी फर्स्ट को समर्पित भारत, P फॉर प्रॉस्परस भारत यानी PUSHP. पुष्प की पांच पंखुड़ियां मिलकर ही विकसित भारत बनाएंगी.’

उन्होंने कहा कि आज ही एक और बहुत अच्छी खबर में मिली है. चेस ओलंपियाड में मेंस और वीमेंस दोनों में भारत को गोल्ड मिला है. ये लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है.

भारत जल्दी तीसरे नंबर की इकोनॉमी बने

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका लोकतंत्र के उत्सव में एक साथ हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे अपने आवास पर आमंत्रित किया, यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है.

उन्होंने कहा कि एक दशक से भारत, 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है. अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी बने. भारत आज, land of opportunities है, अवसरों की धरती है. अब भारत, अवसरों का इंतजार नहीं करता, अवसरों का निर्माण करता है.

समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा

उन्होंने कहा कि हम देश के लिए मर नहीं पाए, लेकिन हम देश के लिए जी जरूर सकते हैं. पहले दिन से मेरा मन और मिशन एकदम क्लीयर रहा है. मैं स्वराज्य के लिए जीवन नहीं दे पाया, लेकिन मैंने तय किया सुराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा.

उन्होंने कहा कि अब भारत पीछे नहीं चलता, नई व्यवस्थाएं बनाता है और नेतृत्व करता है. भारत ने digital public infrastructure (DPI) का नया कॉन्सेप्ट दुनिया को दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का 5जी मार्केट अमेरिका से भी बड़ा हो चुका है और ये सिर्फ दो साल के भीतर हुआ है. अब भारत ‘मेड इन इंडिया’ 6जी पर काम कर रहा है.

Advertisements