प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलेजियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘पुष्प’ (PUSHP) को परिभाषित किया और भारत का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि पुष्प की पांच पंखुड़ियां मिलकर ही विकसित भारत बनाएंगी.
#WATCH | In New York, PM Modi says, "You may remember this word 'Pushp' which means flower, I define it as 'P' for progressive Bharat, 'U' for unstoppable Bharat, 'S' for spiritual Bharat, 'H' for humanity first which India has dedicated itself to and 'P' for prosperous… pic.twitter.com/2YWEFG4mpv
— ANI (@ANI) September 22, 2024
बताई PUSHP की परिभाषा
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपको एक शब्द याद रहेगा ‘पुष्प’ (PUSHP)… कमल ही मान लीजिए. PUSHP को मैं परिभाषित करता हूं. P फॉर प्रोग्रेसिव भारत, U फॉर अनस्टॉपेबल भारत, S फॉर स्पिरिचुअल भारत, H फॉर ह्यूमैनिटी फर्स्ट को समर्पित भारत, P फॉर प्रॉस्परस भारत यानी PUSHP. पुष्प की पांच पंखुड़ियां मिलकर ही विकसित भारत बनाएंगी.’
उन्होंने कहा कि आज ही एक और बहुत अच्छी खबर में मिली है. चेस ओलंपियाड में मेंस और वीमेंस दोनों में भारत को गोल्ड मिला है. ये लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है.
Long Island, New York: Addressing the Indian diaspora at Nassau Coliseum, PM Modi says, "Few days ago, the Paris Olympics concluded, and the next host for the Olympics is the USA. Soon, you will witness the Olympics in India as we are making every effort to host the 2036… pic.twitter.com/fGVM0aAfQJ
— IANS (@ians_india) September 22, 2024
भारत जल्दी तीसरे नंबर की इकोनॉमी बने
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका लोकतंत्र के उत्सव में एक साथ हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे अपने आवास पर आमंत्रित किया, यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है.
Long Island, New York: Addressing the Indian diaspora at Nassau Coliseum, PM Modi says, "…India has risen from the tenth-largest economy to the fifth-largest in just a decade…" pic.twitter.com/B5wzylPXGG
— IANS (@ians_india) September 22, 2024
उन्होंने कहा कि एक दशक से भारत, 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है. अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी बने. भारत आज, land of opportunities है, अवसरों की धरती है. अब भारत, अवसरों का इंतजार नहीं करता, अवसरों का निर्माण करता है.
समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा
उन्होंने कहा कि हम देश के लिए मर नहीं पाए, लेकिन हम देश के लिए जी जरूर सकते हैं. पहले दिन से मेरा मन और मिशन एकदम क्लीयर रहा है. मैं स्वराज्य के लिए जीवन नहीं दे पाया, लेकिन मैंने तय किया सुराज और समृद्ध भारत के लिए जीवन समर्पित करूंगा.
उन्होंने कहा कि अब भारत पीछे नहीं चलता, नई व्यवस्थाएं बनाता है और नेतृत्व करता है. भारत ने digital public infrastructure (DPI) का नया कॉन्सेप्ट दुनिया को दिया है.
#WATCH | Modi&US Event | PM Narendra Modi says, "Today, India's 5G market is bigger than America. It has happened within two years. Now, India is working on made-in-India 6G." pic.twitter.com/RP09n8lDfT
— ANI (@ANI) September 22, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का 5जी मार्केट अमेरिका से भी बड़ा हो चुका है और ये सिर्फ दो साल के भीतर हुआ है. अब भारत ‘मेड इन इंडिया’ 6जी पर काम कर रहा है.
Long Island, New York: Addressing the Indian diaspora at the Nassau Coliseum, PM Modi says, "Today, almost every major mobile brand in the world is Made in India. India is now the second-largest mobile manufacturer in the world…" pic.twitter.com/aSHupfBQEX
— IANS (@ians_india) September 22, 2024