Vayam Bharat

कर्मचारी DA एरियर कैल्कुलेटर, 4% DA बढ़ने पर 6,200 या 56,400 कितना अमाउंट होगा ट्रांसफर

भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया है. सोमवार को सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इससे कर्मचारियों में काफी खुशी है, हालांकि कर्मचारी अभी भी अन्य राज्यों से 3 प्रतिशत पीछे चल रहे हैं. राज्य सरकार ने अभी जुलाई 2024 से बढ़ा हुआ डीए नहीं दिया है.

Advertisement

हर माह 620 से 5640 रुपये तक बढ़ेगा वेतन

राज्य सरकार द्वारा 4 प्रतिशत डीए की घोषणा के बाद सरकार कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी. प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के कर्मचारियों के वेतन में 620 रुपये से लेकर 5640 रुपये तक का इजाफा होगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब 7 लाख कर्मचारी-अधिकारी कार्यरत हैं.

10 महीने का एरियर भी मिलेगा

वर्तमान में सरकार ने जो बढ़ा हुआ डीए लागू किया है. वह जनवरी 2024 से लागू किया है. यानि कि सरकार कर्मचारियों को जनवरी से लेकर अक्टूबर यानि 10 महीने के एरियर का भुगतान भी करेगी. इससे कर्मचारियों को 6200 से लेकर 56400 रुपये तक का एरियर मिलेगा.

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए नहीं हुई घोषणा

राज्य सरकार ने कर्मचारियों के दबाव के बाद जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ डीए देने की घोषण तो कर दी है, लेकिन रिटायर्ड कर्मचारियों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. जबकि केंद्र सरकार वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों को बराबर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का लाभ दे रही है. अभी मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को 46 प्रतिशत डीए मिल रहा था, लेकिन सरकारी कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया. लेकिन रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकार भूल गई.

Advertisements