GST कटौती के बाद आपको कितनी सस्ती मिलेगी Hero Splendor Plus? जानें संभावित कीमत

जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक आज यानी 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है. ऐसे में कई जरूरी सामानों पर जीएसटी कम करने की योजना की जा रही है, जिनमें टू-व्हीलर्स का नाम भी शामिल है. ऐसे में बाइक और स्कूटर पर लगने वाला GST 28 फीसदी से घटकर सिर्फ 18 फीसदी हो सकता है.

Advertisement1

फिलहाल बात करें तो पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है. 350 सीसी से ज्यादा वाली बाइक्स पर 3 फीसदी का अतिरिक्त सेस लगता है, जिससे टैक्स 31 फीसदी हो जाता है. ऐसे में आने वाले समय में इन कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है.

BikeWale की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार दिवाली से पहले जीएसटी 2.0 के तहत टैक्स स्ट्रक्चर को बदलने की तैयारी कर रही है. यानी टू-व्हीलर पर सीधा 18 फीसदी जीएसटी लागू होगा. ऑटो सेक्टर काफी समय से डिमांड कर रहा है कि बाइक को लग्जरी आइटम न मानकर जरूरी साधन की तरह देखा जाए.

कितनी सस्ती हो जाएगी Hero Splendor Plus?

दिल्ली में Hero Splendor Plus की एक्स-शोरूम कीमत 79 हजार 426 रुपये है. ऐसे में अगर इस बाइक पर 10 फीसदी जीएसटी कटौती की जाए तो इसकी कीमत 7900 रुपये तक सस्ती हो जाएगी. Hero Splendor पर एक्स-शोरूम कीमत के अलावा 6,654 आरटीओ शुल्क, 6,685 रुपये इंश्योरेंस और 950 रुपये अन्य चार्जेस शामिल है. इस तरह कुल मिलाकर राजधानी दिल्ली में Hero Splendor Plus की ऑन-रोड कीमत 93 हजार 715 रुपये हो जाती है.

Hero Splendor Plus की पावर

हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. स्प्लेंडर प्लस में लगे इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. ये मोटरसाइकिल प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है. बाइक में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप, एसएमएस और कॉल अलर्ट मिलते हैं.

Advertisements
Advertisement