दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में प्राइवेट स्कूलों में बढ़ी हुई फीस को लेकर पैरेंट्स हंगामा कर रहे हैं. खासकर दिल्ली के स्कूलों में तो खूब हो-हल्ला मचा हुआ है. कई स्कूलों के बाहर पैरेंट्स बढ़ी हुई फीस को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें डीपीएस द्वारका का नाम भी शामिल है. अब दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कुछ बच्चों को बंधक बनाया गया है. ये आरोप बच्चों के पैरेंट्स ने लगाए हैं. पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल वाले मनमानी फीस वसूल रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि डीपीएस द्वारका में आखिर कितनी फीस बढ़ी है, जिसको लेकर पैरेंट्स हंगामा कर रहे हैं?
डीपीएस द्वारका में प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक के लिए ट्यूशन फीस 1,42,800 रुपये है, जबकि एनुअल चार्ज 32,016 रुपये है. वहीं, एसी चार्ज 6 हजार रुपये और डेवलपमेंट फीस 14,280 रुपये है यानी कुल मिलाकर डीपीएस द्वारका की सालाना फीस 1,95,096 रुपये है. अगर इसको महीने के हिसाब से निकालें तो स्कूल की मंथली फीस 16 हजार रुपये होती है. इसके अलावा स्कूल ट्रांसपोर्ट चार्ज के रूप में अलग से पैसे वसूलते हैं.
पिछले साल कितनी थी फीस?
इस साल डीपीएस द्वारका ने कुल 18,756 रुपये फीस बढ़ाई है. पिछले साल प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक के लिए ट्यूशन फीस 1,33,200 रुपये थी और एनुअल चार्ज 29,820 था, जबकि डेवलपमेंट फीस 13,320 थी यानी कुल मिलाकर डीपीएस द्वारका की सालाना फीस 1,76,340 रुपये थी, लेकिन इस बार इसमें 18 हजार से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
2022-23 में कितनी थी फीस?
अगर 2022-23 एकेडमिक सेशन के फीस की बात करें तो प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक की ट्यूशन फीस 1,15,200 थी, जबकि एनुअल चार्ज 25,810 लिए गए थे. वहीं, डेवलपमेंट फीस के रूप में 11,500 वसूले गए थे यानी उस साल कुल मिलाकर 1,52,510 रुपये सालाना फीस थी.
DPS के कितने ब्रांच हैं?
दिल्ली पब्लिक स्कूल के 200 से भी अधिक ब्रांच हैं, जो दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी (DPSS) के तहत आते हैं. इसके सबसे ज्यादा ब्रांच उत्तर प्रदेश में हैं. यहां 30 से भी अधिक डीपीएस के ब्रांच है. इस स्कूल के कुछ ब्रांच विदेशों में भी फ्रैंचाइजी के रूप में चलते हैं. हालांकि विदेशों में मौजूद उन स्कूलों का संचालन दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी सीधे तौर पर नहीं करती है. डीपीएस में प्री-नर्सरी/नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है.