Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में भारत बंद का कितना असर ? स्कूल कॉलेज, अस्पताल, बैंक खुले या बंद !

रायपुर: एसटी एससी संगठनों के बंद का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में ज्यादा असर दिख रहा है. बस्तर में सुबह से सभी बाजार बंद है. गाड़ियों के पहिए थमे हुए हैं. सड़क पर गाड़ियां नजर नहीं आ रही है. सुबह 6 बजे से ST, SC और ओबीसी वर्ग के लोग बंद कराने सड़क पर निकल पड़े. नेशनल हाइवे पर ट्रकों की लंबी लाइनें लगी है. हालांकि भारत बंद के दौरान मेडिकल स्टोर्स, अस्पताल, पेट्रोल पंप, गैस, दूध, शासकीय कार्यालय, सभी शैक्षणिक संस्था, ऑटो – रिक्शा, निजी वाहन, एंबुलेंस को राहत दी गई है.

Advertisement

कांकेर में शाम 5 बजे तक बंद: कांकेर में बंद को समर्थन मिल रहा है. देशव्यापी बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया. सुबह 6 बजे से ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल कॉलेज बंद रखे गए हैं. शाम 5 बजे तक बंद का असर दिखेगा.

धमतरी में बंद का नहीं दिखा असर: भारत बंद का धमतरी में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. शहर में ज्यादातर दुकानें खुली रखी गई हैं. लोगों का आवागमन भी आम दिनों की तरह जारी है.

दुर्ग भिलाई में नहीं दिखा बंद का असर: दुर्ग जिले में भारत बंद का असर नहीं दिख रहा है. सभी मार्केट और बाजार खुले हुए हैं.

कवर्धा में बंद का असर: कबीरधाम जिले में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. छोटी दुकानें, टपरी, होटल, यात्री बस रोज की तरह चालू है. मेन मार्केट, बड़ी दुकान बंद है. जिला प्रशासन की टीम व बड़ी संख्या में पुलिस बल चौक चौराहे में तैनात है. पुलिस अधिकारी व जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला है. सड़कों पर आंदोलनकारी बंद कराने निकल रहे हैं.

सरगुजा में भारत बंद का असर: आदिवासी बाहुल्य होने के बाद भी सरगुजा में बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है. स्कूल, कॉलेज, दुकानें सब खुले हुए हैं.

Advertisements