एक हफ्ते में बिटकॉइन को हुआ जितना नुकसान, उतने में दोबारा बन जाते फिनलैंड, पुर्तगाल और कजाकिस्तान

एक हफ्ता पहले दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन रिकॉर्ड तोड़ रही थी. कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था. बिटकॉइन का मार्केट कैप रूस तक की जीडीपी के बाराबरी पर आ गया था. उसके बाद बीते एक हफ्ते से बिटकॉइन की कीमतों में करीब 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर से नीचे ही नहीं आया बल्कि नुकसान उतना ज्यादा हो गया कि उतने में फिनलैंड, पुर्तगाल और कजाकिस्तान जैसे नए देश खड़े किए जा सकते हैं. इस दौरान बिटकॉइन के मार्केट कैप को 300 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में बिटकॉइन को लेकर किस तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं.

Advertisement

बिटकॉइन की कीमत में बड़ी गिरावट

बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार बीते एक हफ्ते या यूं कहें कि लाइफ टाइम हाई से 15 फीसदी टूट चुका है. आंकड़ों को देखें तो 17 दिसंबर को बिटकॉइन के दाम 1,08,268.45 डॉलर पर पहुंच गए थे. जो 24 दिसंबर को घटकर 92,403.13 डॉलर पर आ गए. इसका मतलब है कि बिटकॉइन की कीमत में बीते एक हफ्ते में 15,865.32 डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय में बिटकॉइन के दाम सवा फीसदी की गिरावट के साथ 94,129.09 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. जानकारों की मानें तो फेड पॉलिसी की वजह से बिटकॉइन की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. आने वाले दिनों में बिटकॉइन की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

मार्केट कैप में भी गिरावट

बिटकॉइन के दाम कम होने से बिटकॉइन मार्केट कैप भी नीचे आ गया है. बिटकॉइन जो मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के साथ रूस की जीडीपी के बराबर आ गया था. वो अब दो ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गया है. 17 दिसंबर को बिटकॉइन का मार्केट कैप 2.13 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया था. जो 24 दिसंबर को घटकर 1.82 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया. इसका मतलब है कि बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमत में 310 अरब डॉलर की गिरावट या यूं कहें कि नुकसान देखने को मिल चुका है. जोकि काफी बड़ा है.

इतने में तो बन जाते ये देश

बिटकॉइन के मार्केट कैप को 310 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. इस रकम से फिनलैंड, पुर्तगाल और कजाकिस्तान जैसे देशों को खड़ा किया जा सकता था. जी हां, इन देशों की जीडीपी 300 अरब डॉलर के दायरे में है. आईएमएफ के अनुमान के अनुसार फिनलैंड की कुल जीडीपी 306 अरब डॉलर है. जबकि पुर्तगाल की अनुमानित जीडीपी 303 अरब डॉलर है. आईएमएफ के अनुमान के अनुसार कजाकिस्तान की जीडीपी 293 अरब डॉलर है. अब आप समझ सकते हैं कि आखिर बिटकॉइन को एक हफ्ते में कितना नुकसान हो चुका है.

Advertisements