Tata Nexon CNG First Review: पिछले कई सालों में पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी कारों की मांग ज्यादा बढ़ गई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ईको फ्रैंडली होने के साथ ही डीजल कारों की लागत भी कम होती है. हम ऐसी ही एक सीएनजी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे टाटा ने हाल ही में लॉन्च किया है. जी हां, हम टाटा नेक्सॉन सीएनजी की बात कर रहे हैं. टाटा नेक्सन Tata Motors की पहली टर्बो-चार्ज्ड सीएनजी कार है जोकि डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस है. यह कार 1.2L 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के माध्यम से पावर हासिल करती है.
टाटा नेक्सन CNG की कीमत 8 लाख 99 हजार रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है, जिसमें 8 ट्रिम लेवल है. इसमें स्मार्ट (ओ), स्मार्ट+, स्मार्ट + S, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+, फियरलेस+ S में है. इसका टॉप स्पेक वेरिएंट 14 लाख 59 हजार (एक्स शोरूम) रुपये में लॉन्च किया गया है. टाटा मोटर्स की पहली टर्बो-चार्ज्ड सीएनजी कार डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस है. ये कार 1.2L 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के माध्यम से पावर हासिल करती है.
Tata Nexon CNG का पावरट्रेन
टर्बो पेट्रोल इंजन से चलने पर यह 118 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. इसी के साथ ही सीएनजी के साथ यह 99 bhp की पावर और 170 nm का टॉर्क जनरेट करती है. ट्विन सिलेंडर i-CNG में दो 30L सिलेंडर बूट फ्लोर के नीचे रखे गए हैं, इससे पूरा बूट स्पेस मिल जाता है. टाटा नेक्सन सीएनजी की फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो यह 24 किमी/ किलोग्राम है.
Tata Nexon का डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स
कार के डिजाइन की बात की जाए तो नेक्सन सीएनजी अपने दूसरे मॉडल्स यानी डीजल और पेट्रोल जैसी ही है. नेक्सन CNG में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील औऱ अन्य फीचर्स मिलते हैं. इस सीएनजी कार में आपको 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, ABS-EBD, ऑटो डिमिंग IRVMs और रियर डी-फॉगर जैसे ऑप्शन्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही टाटा नेक्सन सीएनजी ने ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है.
मार्केंट में टाटा सीएनजी कार का मुकाबला Maruti Suzuki Brezza CNG और कीमत के मामले में Maruti Suzuki Fronx और Toyota Urban Cruiser Hyryder के CNG वेरिएंट्स से होता है.