आज के समय में YouTube केवल मनोरंजन का प्लेटफॉर्म ही नहीं, बल्कि कमाई का बड़ा जरिया भी बन चुका है। कई लोग यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि अगर किसी वीडियो पर 1 मिलियन यानी 10 लाख व्यूज आते हैं तो उससे कितनी कमाई होती है। इसका जवाब एकदम सीधा नहीं है, क्योंकि कमाई कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है।
यूट्यूब की कमाई मुख्य रूप से विज्ञापनों (Ads) के जरिए होती है। जब आपके वीडियो पर विज्ञापन चलते हैं और दर्शक उन्हें देखते या क्लिक करते हैं, तभी पैसे मिलते हैं। इस पर निर्भर करता है कि आपका वीडियो किस देश के दर्शक देख रहे हैं, वीडियो का विषय क्या है और उसमें कितने विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं।
भारत में अगर आपके वीडियो पर 1 मिलियन व्यूज आते हैं तो औसतन 15 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है। वहीं, अमेरिका, कनाडा या यूरोप जैसे देशों से व्यूज आने पर यही कमाई 2 लाख रुपये से ज्यादा तक भी पहुंच सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां का CPM (Cost Per Mille यानी 1000 व्यूज पर कमाई) भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा है।
इसके अलावा वीडियो का कंटेंट भी बहुत मायने रखता है। जैसे- टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, एजुकेशन और बिजनेस से जुड़े वीडियो का CPM ज्यादा होता है, जबकि एंटरटेनमेंट या म्यूजिक वीडियो का CPM कम रहता है। अगर वीडियो लंबा है तो उसमें ज्यादा विज्ञापन लगाए जा सकते हैं, जिससे कमाई और बढ़ सकती है।
हालांकि, यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम होना जरूरी है। तभी आपका चैनल मोनेटाइज होता है और आपको विज्ञापनों से इनकम मिलनी शुरू होती है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो 1 मिलियन व्यूज की कमाई हर किसी के लिए अलग-अलग होती है। यह 15 हजार रुपये से शुरू होकर लाखों रुपये तक भी जा सकती है। इसलिए अगर आप यूट्यूब पर करियर बनाना चाहते हैं तो क्वालिटी कंटेंट और सही ऑडियंस पर फोकस करना सबसे जरूरी है।