कितनी संपत्ती के मालिक थे राज्यपाल सत्यपाल मलिक? पीछे छोड़ गए इतनी दौलत

यूपी के बागपत में जन्में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज 5 अगस्त को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया आस्पताल में आखिरी सांस ली है. मलिक कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. इस बात की जानकारी उनके निजी सचिव केएस राणा ने दी है.

सत्यपाल मलिक ने 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक वह किडनी की बिमारी से जूझ रहे थे. ऐसे में जानेंगे की मलिक अब अपने परिवार के लिए कितनी दौलत छोड़ गए हैं.

इतनी संपत्ति के मालिक थे सत्यपाल मलिक

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की नेटवर्थ की बात करें तो एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में उनकी करीब 1 करोड़ की संपत्ति थी. इसके अलावा 4 लाख रुपये की देनदारी थी. वहीं साल 2004 में बीजेपी के टिकट पर बागपत से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने एक हलफनामा दाखिल किया था.

इस हलफनामें में MyNetaInfo के अनुसार उन्होंने कुल 76 लाख रुपये की संपत्ति के बारे में बताया था, वहीं उन पर तीन लाख रुपये के कर्ज की बात भी सामने आई थी. इसी बीच उनके खाते में कुल 19 लाख के करीब पैसे थे. दूसरी तरफ उन्होंने 2 लाख 10 हजार रुपये निवेश भी किए हुए थे.

सत्यपाल मलिक की चल और अचल संपत्ति पर एक नजर

मलिक द्वारा दाखिल हलफनामें 180 ग्राम सोना और 22 लाख की चल संपत्ति का भी खुलासा हुआ था. वहीं मलिक की अचल संपत्ति की  बात करें तो उनके पास खेती करने लायक 21.2 एकड़ जमीन भी थी जिसकी कीमत लगभग 13 लाख से ज्यादा बताई गई थी.

बता दें सत्यपाल मलिक के पास 40 लाख रुपये की कीमत का एक आलीशान घर होने की भी जानकारी भी सामने आई थी. उनकी संपत्ति के बारे में यह सब जानकारी उनके द्वारा दाखिल किए गए चुनावी हलफनामें से प्राप्त हुई है.

बता दें सत्यपाल मलिक का राजनीतिक करियर काफी साफ-सुथरा रहा है. वहीं उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने साल 1984 में मेरठ विश्वविद्यालय से एलएलबी में डिग्री हासिल की थी. मलिक साल 1974 में पहली बार बागपत से भारतीय क्रांति दल के टिकट पर विधानसभा में पहुंचे थे.

Advertisements