उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट कैंडिडेट 11 सितंबर तक भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए एप्लीकेशन फाॅर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही जमा करना होगा. आइए जानते हैं कि इन पदों पर आवेदकों का चयन कैसे किया जाएगा और चयनित कैंडिडेट को कितनी सैलरी मिलेगी.
पुलिस एसआई के लिए कुल 4543 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सब इंस्पेक्टर पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स को आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य हैं. बिना ओटीआर किए कोई भी अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकता है. अप्लाई करने से पहले भर्ती बोर्ड की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें.
UP Police SI Vacancy 2025 Selection Process: क्या है यूपी पुलिस एसआई भर्ती चयन प्रक्रिया?
सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित, शारीरिक दक्षता परीक्षा और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे. लिखित परीक्षा 400 नंबरों की होगी. एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 160 पूश्न पूछे जाएंगे. पेपर के प्रत्येक सेक्शन में 40 प्रश्न होंगे और परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा.
UP Police SI Vacancy 2025 Salary: यूपी पुलिस में एसआई को कितनी मिलती है सैलरी?
एसआई पदों पर चयनित अभ्यर्थी को वेतनमान-पे बैंड 9300-3800 व ग्रेप पे-420 के तहत सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा सभी प्रकार के भत्ते जैसे की एचआरए, मेडिकल आदि का भी लाभ दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
UP Police SI Vacancy 2025 Age Limit: कितनी होनी चाहिए उम्र?
पुलिस SI पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष से बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी गई है. इसके अलावा एससी व एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को तीन साल की अतिरिक्त छूट भी गई है.