atm rules: 1 मई से कितना लगेगा ATM चार्ज? PNB, HDFC और SBI समेत इन बैंकों ने बताया

1 मई ने एटीएम को लेकर नियम बदलने वाला है. बैंक अब एटीएम से पैसे निकालने पर ज्‍यादा शुल्‍क वसूल करेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जो 1 मई, 2025 से लागू होगा. साथ ही बैंकों को ट्रांजेक्‍शन लिमिट में भी संशोधन की मंजूरी दी गई है, जिसके तहत इसमें भी कमी आ सकती है.

Advertisement

RBI की ओर से यह कदम कस्‍टमर्स चार्ज में ट्रांसपैरेंसी बढ़ाने और ATM नेटवर्क में लचीलापन देने के उद्देश्‍य से लिया गया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और कोटक महिंद्रा बैंक सहित कई बैंकों ने पहले ही ग्राहकों को मुफ्त ATM लेनदेन सीमा से अधिक होने पर लगने वाले शुल्क में बदलाव के बारे में जानकारी दी है.

सबसे पहले SBI ने शुल्‍क में बढ़ोतरी का ऐलान किया था और जानकारी दी थी कि नया एटीएम लेनदेन चार्ज 1 फरवरी से लागू होंगे. बैंक ने कहा कि नई संरचना का उद्देश्य चार्ज स्लैब को सरल बनाना, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना और मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में लेनदेन की सीमा को स्‍टैंडर्ड रखना है.

HDFC बैंक के ATM चार्ज

HDFC बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, निशुल्क सीमा से अधिक लेनदेन होने पर 1 मई 2025 से 21 रुपये + टैक्‍स की एटीएम लेनदेन शुल्क को अब बढ़ाकर 23 रुपये + टैक्‍स किया जाएगा. केवल कैश विड्रॉल पर ही ये शुल्‍क लागू होगा. बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट और पिन चेंज जैसे गैर-वित्तीय लेनदेन पर शुल्क नहीं लगेगा.

अगर नॉन HDFC बैंक के ATM का यूज करते वक्‍त कैश विड्रॉल और नॉन-कैश ट्रांजेक्‍शन जैसे- अमाउंट पूछताछ, मिनी स्‍टेटमेंट और पिन चेंज दोनों पर चार्ज लगाया जाएगा.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पीएनबी ने कहा है कि निशुल्क सीमा से अधिक लेनदेन पर 23 रुपये का शुल्क लगेगा. बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि अन्य बैंकों के ATM पर निशुल्क सीमा से अधिक लेनदेन के लिए ग्राहक शुल्क 09 मई से 23 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन और 11 रुपये प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन (GST को छोड़कर) के रूप में संशोधित किया गया है.

इंडसइंड बैंक

इसी तरह, बैंक ने कहा कि नॉन-इंडसइंड बैंक ATM से मुफ्त सीमा से परे किए गए एटीएम कैश विड्रॉल पर 23 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. इंडसइंड वेबसाइट के अनुसार, ‘सभी बचत,वेतन, एनआर, चालू खाता ग्राहकों को 1 मई 2025 से गैर-इंडसइंड बैंक एटीएम से मुफ्त सीमा से परे किए गए एटीएम कैश विड्रॉल के लिए प्रति लेनदेन 23 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.’

आरबीआई ने मुफ्त लेनदेन और चार्ज पर क्‍या कहा?

आरबीआई ने अपने बैंक के ATM और दूसरे बैंकों द्वारा संचालित एटीएम के बीच अंतर के साथ, मुफ्त एटीएम लेनदेन के लिए मासिक भत्ते पर स्पष्टीकरण प्रदान किया है. मेट्रो शहरों में ग्राहक हर महीने तीन लेनदेन के हकदार हैं, जबकि अन्‍य शहरों में ग्राहक प्रति माह पांच मुफ्त लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं.

जो कस्‍टमर्स अपनी मासिक मुफ्त लेनदेन सीमा पार कर लेंगे, उन्हें बैंकों द्वारा प्रति लेनदेन 23 रुपये का अधिकतम शुल्क देना पड़ सकता है. यह शुल्क वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होता है, जिसमें लागू टैक्‍स अलग से लगाए जाते हैं. संशोधित शुल्क केवल सामान्य एटीएम लेनदेन तक सीमित नहीं हैं और नकद जमा को छोड़कर कैश रिसाइकलर मशीनों (सीआरएम) पर किए गए लेनदेन को भी कवर करते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक

1 फरवरी, 2025 से, SBI ने बचत खाताधारकों के लिए उनके औसत मासिक शेष के आधार पर उपलब्ध मुफ्त एटीएम लेनदेन की संख्या को अपडेट किया है. संशोधित नीति के अनुसार, सभी कस्‍टमर्स को हर महीने एसबीआई एटीएम पर 5 मुफ्त लेनदेन और अन्य बैंक एटीएम पर 10 मुफ्त लेनदेन मिलेंगे.

25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के मिनिमम अमाउंट बनाए रखने वालों को, अन्य बैंक के एटीएम पर मुफ्त लेनदेन की संख्या 5 प्रति माह निर्धारित की गई है. यह 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये के बीच मिनिमम अमाउंट वाले खाताधारकों पर भी लागू होता है. दूसरी ओर, 1,00,000 रुपये से ज्‍यादा मिनिमम अमाउंट वालों को एसबीआई और अन्य बैंक के एटीएम दोनों पर असीमित मुफ्त लेनदेन का लाभ मिलेगा.

शुल्‍क की बता करें तो लिमिट से ज्‍यादा होने पर SBI एटीएम पर प्रति लेनदेन 15 रुपये + जीएसटी का शुल्क लगाएगा. अन्य बैंकों के एटीएम पर लेनदेन के लिए, शुल्क 21 रुपये + जीएसटी प्रति लेनदेन है, जो मेट्रो शहरों सहित सभी क्षेत्रों में लागू है.

Advertisements