बार-बार फोन को चार्ज न करना पड़े, इस वजह से कंपनियां स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी देने लगी हैं, यही वजह है कि अब लोग अपने साथ फोन का चार्जर लेकर नहीं चलते. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पूरा दिन फोन इस्तेमाल करते-करते फोन की बैटरी खत्म हो जाती है और घर के बाहर होने की वजह से ये भी समझ नहीं आता है कि अब करें तो क्या करें?
आज हम आप लोगों को समझाएंगे कि अगर आप ऑफिस में हैं, कार में हैं या फिर किसी रिश्तेदार के घर आए हुए हैं तो आप किस तरह बिना चार्जर के अपना फोन आसानी से चार्ज कर पाएंगे. कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके हैं जिन्हें अगर फॉलो किया जाए तो आपका काम बन सकता है.
रिवर्स चार्जिंग
न आपके पास चार्जर है और न ही डेटा केबल लेकिन आपका फोन रिवर्स चार्ज सपोर्ट करता है तो आप अपने ऑफिस में किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते हैं जिसका फोन रिवर्स चार्ज सपोर्ट के साथ आता है.
USB चार्ज
अगर आपके पास चार्जर नहीं लेकिन डेटा केबल है तो आपका काम बन सकता है, आप ऑफिस में अपने लैपटॉप, कार और अपने रिश्तेदार के घर में उनके टीवी के साथ यूएसबी पोर्ट में फोन लगाकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं. अगर आपके पास डेटा केबल भी नहीं है तो आप किसी से केबल मांगकर फोन को चार्ज कर सकते हैं.
पावर बैंक
जो बैग आप ऑफिस लेकर जाते हैं उस बैग में या फिर अपनी कार में चार्ज किए हुए पावर बैंक और एक डेटा केबल जरूर रखें. इससे होगा ये अगर आप कभी घर पर ही चार्जर भूल गए तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा.
ध्यान दें
पावर बैंक का इस्तेमाल हर वक्त फोन को चार्ज करने के लिए न करें, ऐसा करने से फोन की बैटरी हेल्थ खराब होने लगती है. पावर बैंक का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी सिचुएशन में ही करें. इसके अलावा यूएसबी पोर्ट के जरिए फोन चार्ज करने पर फोन चार्जर की तुलना स्लो चार्ज होगा.
ये तरीके उन लोगों के लिए हैं जिन्हें लगता है कि दूसरे व्यक्ति के चार्जर से उनका फोन खराब हो सकता है और वह दूसरी कंपनी का चार्जर इस्तेमाल करने के बजाय अपने फोन का ही ऑरिजनल चार्जर इस्तेमाल करना सही समझते हैं.