Vayam Bharat

बिना चार्जर ऐसे करें फोन चार्ज, आजमाएं ये स्मार्ट ट्रिक!

बार-बार फोन को चार्ज न करना पड़े, इस वजह से कंपनियां स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी देने लगी हैं, यही वजह है कि अब लोग अपने साथ फोन का चार्जर लेकर नहीं चलते. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पूरा दिन फोन इस्तेमाल करते-करते फोन की बैटरी खत्म हो जाती है और घर के बाहर होने की वजह से ये भी समझ नहीं आता है कि अब करें तो क्या करें?

Advertisement

आज हम आप लोगों को समझाएंगे कि अगर आप ऑफिस में हैं, कार में हैं या फिर किसी रिश्तेदार के घर आए हुए हैं तो आप किस तरह बिना चार्जर के अपना फोन आसानी से चार्ज कर पाएंगे. कुछ ऐसे स्मार्ट तरीके हैं जिन्हें अगर फॉलो किया जाए तो आपका काम बन सकता है.

रिवर्स चार्जिंग

न आपके पास चार्जर है और न ही डेटा केबल लेकिन आपका फोन रिवर्स चार्ज सपोर्ट करता है तो आप अपने ऑफिस में किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते हैं जिसका फोन रिवर्स चार्ज सपोर्ट के साथ आता है.

Advertisements