वर्तमान आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है. टेक्नोलॉजी इतनी उन्नत हो गई है कि हम अपने फोन पर देखकर विभिन्न चीजें सीख रहे हैं. कुछ लोग यूट्यूब वीडियो देखकर बेहतर चीजें सीखकर माता-पिता और देश का नाम रोशन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसी यूट्यूब से सीखकर हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही कुछ तमिलनाडु के इरोड जिले से सामने आया है, जहां एक बॉयफ्रेंड ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर प्रेमिका की डिलीवरी कर दी है.
झरोड जिले के गोपीचेट्टीपलायम इलाके में एक युवक अपनी मां के साथ किराए के एक मकान में रहता है. सालों पहले उसकी मुलाकात प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाली एक 19 वर्षीय से हुई. दोनों के बीच दोस्ती से हुई शुरुआत बाद में प्यार में बदल गई. बार-बार मिलना मुश्किल होने के चलते वह दोनों एक किराए के मकान में पति-पत्नी का दावा करते हुए रहने लगे. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई.
हालांकि, युवती के परिवार को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी कि उनकी बेटी किसी युवक के साथ रह रही है. इसी से वह बाहर आने में असमर्थ हो गई. एक दिन युवती के पेट में अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इस दौरान दोनों ने सोचा कि अगर बाहर जाएंगे तो सभी को युवकी के गर्भवती होने का पता चल जाएगा. बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को अस्पताल ले जाने की जगह यूट्यूब पर घर पर ही डिलीवरी कैसे करें सर्च करना शुरू कर दिया.
यूट्यूब पर देखकर की प्रेमिका की डिलीवरी
इसके बाद उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर ही अपनी प्रेमिका की डिलीवरी शुरू कर दी और घर पर ही एक बच्चे का जन्म दिया. हालांकि, इस बीच तेज ब्लीडिंग के चलते युवती काफी परेशान हो गई. ब्लीडिंग न रुकने और दर्द कम न होने के चलते युवती को अगले दिन कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में युवती की जांच करने वाले डॉक्टरों ने पाया कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि, असली कहानी तब सामने आई जब नर्सों युवक से पूछा कि केवल मां को ही अस्पताल क्यों लाया गया है.
बैग से मिली की गर्भनाल
इसके बाद डॉक्टरों ने युवक के घर जाकर जांच शुरू की. इसके बाद उन्हें पता चला कि कैसे युवती की डिलीवरी हुई है. युवक के घर पहुंचे डॉक्टरों ने देखा कि युवक की मां घर पर बच्ची की देखभाल कर रही थी. डॉक्टरों को पास के एक बैग में बच्चे की गर्भनाल मिली और उन्होंने उसे अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद युवती के माता-पिता को इस मामले की जानकारी दी गई.