Vayam Bharat

बोर्ड परीक्षा में कैसे करें बेहतर प्रदर्शन? UPMSP के विशेषज्ञ देंगे खास टिप्स..

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से किया जाएगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी. एग्जाम का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा. बोर्ड ने माॅडल पेपर भी जारी कर दिए गए, जिसे स्टूडेंट्स UPMPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

यूपी बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक टाइम टेबल के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन एक ही पाली में 8.30 बजे से 11.45 बजे तक किया जाएगा. इस बार परीक्षा केंद्रों पर पहले से अधिक सुरक्षा के इंतजाम होंगे. वहीं एग्जाम में नकल विरोध कानून भी लागू किया गया है. नकल कराते या करने पर पकड़े जाने पर एक करोड़ रुपए का जुर्मामा, आजीवन कारावास या दोनों की सजा हो सकती है.

UP Board Exam 2025: बोर्ड ने शुरू किया हेल्प डेस्क

एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सवालों का जवाब कैसे दे, माॅडल पेपर से तैयारी कैसे करें. स्टूडेंट्स की इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हेल्प डेस्क शुरू किया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 8865018818 पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्प डेस्क पर विषय विशेषज्ञ और मनोवैज्ञानिक छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. यूपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इससे छात्रों की तैयारी बेहतर होगी और उन्हें तैयारी के लिए विषय विशेषज्ञ का मार्गदर्शन भी मिलेगा.

UP Board Exam 2025 Admit Card: जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही ए़डमिट कार्ड जारी किया है. छात्र अपने संंबंधित स्कूलों से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे. एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र लेकर जाना होगा. बिना इनकी जांच के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Advertisements