गर्मियों में स्किन टाइप के हिसाब से कैसे करें बर्फ का सही इस्तेमाल? जानिए जरूरी टिप्स

गर्मी का मौसम त्वचा से जुड़ी कई प्रॉब्लम लेकर आता है. इस उमस भरे मौसम में चेहरे चिपचिपाहट से लेकर पिंपल्स जैसी समस्याएं देखने को मिलती है. इन प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के स्किनकेयर का इस्तेमाल करते हैं. कुछ घरेलू नुस्खे अपनाते हैं तो कुछ मार्केट के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इन्ही में से एक तरीका काफी पॉपुलर है जो है चेहरे की बर्फ से सिकाई. गर्मियों के मौसम में चेहरे पर बर्फ से सिकाई करने के कई फायदे हैं. जैसे ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और चेहरे की पफीनेस को कम करने में भी मदद करता है.

Advertisement

आप बर्फ के पानी में चेहरे को डूबोकर आइस फेशियल ले सकते हैं या बर्फ के टुकड़ों से फेस की मसाज कर सकते हैं. लेकिन बिना अपनी स्किनटाइप जाने बर्फ का इस्तेमाल खतरनाक हो साबित हो सकता है. इसलिए पहले जान लें कि आपकी स्किन का टाइप क्या है और उसी हिसाब से बर्फ में कुछ चीजें मिलाकर आप इसे यूज कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि स्किनटाइप के मुताबिक बर्फ में क्या मिलाएं?

ड्राई स्किन वालों के लिए

ड्राई स्किन वालों के लिए गुलाब जल, खीरा और शहद को मिक्स करके उससे बर्फ बना कर इस्तेमाल करना चाहिए. गुलाब जल स्किन को मॉइस्चराइज करता है और खीरा हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इसके लिए आपको बस खीरे का जूस, शहद और गुलाब जल को आइस ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख देना है.

ऑयली स्किन वालों के लिए

ऑयली स्किन के लिए ग्रीन टी, नींबू और एलोवेरा काफी असरदार होते हैं. गर्मियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप इन तीनों चीजों का बर्फ बनाकर त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है और त्वचा को चमकदार- क्लियर बनाता है .

कॉम्बिनेशन स्किन के वालों के लिए

कॉम्बिनेश स्किन वालों के लिए ग्रीन टी और एलोवेरा का इस्तेमाल असरदार हो सकता है. ये आपकी स्किन ऑयल को बैलेंस रखने में मदद करता है और स्किन को नमी देता है. इसके लिए आपको एक कप ग्रीन टी में एलोवेरा जेल मिक्स करके इसे आइस ट्रे में सेट कर लेना है. इसके बाद बर्फ को किसी कपड़ें में लेपट कर चेहरे पर मसाज करनी है.

Advertisements