उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जिले के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पहुंचे सपा सरकार के पूर्व मंत्री व प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बूथ लेवल कर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओ को नियुक्त किया वहीं जमकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोल.
कहा कि जो अपनी पत्नी के सिंदूर की लाज नही रख पाया वह देश की महिलाओ की क्या लाज रखेगा.वहीं उन्होंने ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की करोड़ों का लाल होना खनन करने वाले माफिया बाबा का आशीर्वाद लेकर उगाही करने में लगे हुए है.
प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। दिन दहाड़े हत्या और खुले आम गाड़ी चढ़ाकर मार डालना और बाबा माफियाओं को संरक्षण देकर उगाही करवाने में लगे हुए है.श्री प्रकाश राय ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी की तारीफ़ करते हुवे कहा उन्होंने पाकिस्तान से युद्ध किया और पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया था.
इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आगे आने वले 2027 में होने वाले आम चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के साथ सपा सरकार बनाने का काम करना है.