YouTube पर अब कैसे होगी कमाई? बदलाव के बाद उठाएं ये कदम

अगर आप YouTube पर वीडियो बनाते हैं या बनाना चाहते हैं, तो अब कमाई करने के लिए कुछ नए बदलाव जानना जरूरी है. YouTube ने अपने पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program – YPP) में हाल में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे अब नए क्रिएटर्स को भी जल्दी कमाई करने का मौका मिलेगा.

Advertisement

पहले जहां हजार सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वॉच टाइम जरूरी होता था, अब कुछ मामलों में यह नियम थोड़ा आसान कर दिया गया है. इसके अलावा अब केवल ये सब नहीं बल्कि स्पैम, लो एफर्ट और एआई जेनरेटेड वीडियो या कॉपी कंटेंट को भी रिव्यू किया जाएगा. अब YouTube से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं और क्या करना होगा.

YouTube अब किन बातों पर करेगा सख्त निगरानी रखेगा तो इसमें सबसे पहले वो लोग आएंगे जो स्पैम कंटेंट बनाते हैं. जिनमें व्यूज पाने के लिए बार-बार वही बातें दोहराते हैं या मिसलीडिंग टाइटल लगाते हैं.

Low-effort Videos: जैसे कि सिर्फ टेक्स्ट स्लाइड, स्टॉक वीडियो पर बिना इनपुट के ऑडियो, या पुराना कंटेंट होने पर भी यूट्यूब उसे रिव्यू करेगा.

AI-Generated Videos: अगर आप AI से बना वीडियो बिना एडिटिंग या रिव्यू के डालते हैं, तो YouTube उसे कमाई के लिए नहीं मानेगा.

कॉपी-पेस्ट कंटेंट: किसी और का वीडियो लेकर अपनी आवाज या लोगो जोड़कर डाल देना.

ऐसे कंटेंट को रिव्यू में रिजेक्ट किया जा सकता है, भले ही आपके सब्सक्राइबर और व्यूज पूरे हों. लेकिन यूट्यूब आपकी वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचनेसे रोक सकता है.

कमाई के तरीके क्या हैं?

YouTube पर अब कई तरीके हैं जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं. जिसमें कई ऑप्शन अवेलेबल हैं.

Ad Revenue: आपके वीडियो पर चलने वाले ऐड से पैसे मिलते हैं. इसके लिए आपके चैनल को YPP में शामिल होना जरूरी है.

Channel Memberships: आप अपने सब्सक्राइबर को एक्स्ट्रा कंटेंट या फायदे देकर मेंबरशिप दे सकते हैं और हर महीने पैसे कमा सकते हैं.

Super Chat और Super Stickers: लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान व्यूअर आपको पैसे भेज सकते हैं, जिससे आप लाइव के दौरान कमाई कर सकते हैं.

YouTube Shorts Fund / Bonus: Shorts बनाने वालों को भी बोनस या रिवार्ड मिल सकते हैं अगर उनके वीडियो काफी व्यूज आ जाते हैं.

Shopping & Affiliate: अब YouTube पर प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके भी कमाई की जा सकती है, जैसे Amazon या Flipkart लिंक से भी कमाई की जा सकती है.

कमाई शुरू करने के लिए क्या करें?

इसके लिए पहले चैनल बनाएं और रेगुलर वीडियो अपलोड करें. कोशिश करें कि आपका चैनल एक्टिव है और रेगुलर वीडियो आते हैं. ऊपर बताए गए सब्सक्राइबर और वॉच टाइम के क्राइटेरिया को पूरा करें. YouTube Studio में जाकर Monetization सेक्शन में जाकर YPP में अप्लाई करें. कमाई करने के लिए Google AdSense अकाउंट लिंक करना जरूरी होता है.

Content के नियमों का पालन करें

आपका कंटेंट YouTube की Community Guidelines और Copyright Rules के हिसाब से होना चाहिए. किसी और का कंटेंट कॉपी न करें. इससे आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा. फेक व्यूज या सब्सक्राइबर से बचें, YouTube ऐसा अकाउंट बंद कर सकता है. Shorts और Long Videos दोनों के लिए अलग-अलग कमाई के ऑप्शन हैं.

Advertisements