Oscar 2025 में ऋतिक रोशन का जलवा, 17 साल पुरानी ये फिल्म होगी प्रदर्शित..

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जोधा अकबर’ को फैन्स ने बहुत पसंद किया था. ये पीरियड ड्रामा फिल्म थी और इसमें ऋतिक-ऐश की जोड़ी को फैन्स का खूब प्यार मिला था. इस फिल्म को रिलीज हुए 17 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर ऑस्कर अवॉर्ड के आयोजक ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का ऐलान किया है. मार्च में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी ‘जोधा अकबर’ साल 2008 में रिलीज हुई थी

Advertisement

ये एक ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें ऋतिक रोशन ने अकबर और ऐश्वर्या राय ने जोधाबाई का किरदार निभाया था. 15 फरवरी को फिल्म के 17 साल पूरे हुए हैं. फिल्म ‘जोधा अकबर’ की विरासत को बरकरार रखते हुए एकाडमी ने मार्च 2025 में लॉस एंजेलिस में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. ‘जोधा अकबर’ के लिए ये किसी जश्न से कम नहीं है.

आशुतोष गोवारिकर ने क्या कहा?

फिल्म को लेकर आशुतोष गोवारिकर का कहना है, “जोधा अकबर के 17 साल पूरे होने पर मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूं. लोगों ने इसे अपनी यादों में संजोए रखा और प्यार जताया. फिल्म की रिलीज से लेकर ऑस्कर में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग तक, इसमें शामिल सभी लोगों के शानदार काम की वजह से ये फिल्म सफल हो सकी है. फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों का प्यार मिला है.”

मोशन एक्जीबिशन में रखा गया था जोधा का लहंगा

‘जोधा अकबर’ को लेकर कुछ दिन पहले भी खबर आई थी कि फिल्म में ऐश्वर्या राय ने जो लहंगा पहना था, उसे एकेडमी ने मोशन एक्जीबिशन के लिए रखा था. इस ड्रेस को मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. ‘जोधा अकबर’ न केवल अपने भव्य सेट और राजसी ठाठ-बाट के लिए जानी जाती हैं, बल्कि फिल्म को शानदार सिनेमेटोग्राफी, बेहतरीन कॉस्टयूम और शानदार साउंडट्रैक के लिए भी याद किया जाता है. इस फिल्म में ऐश्वर्या और ऋतिक के अलावा सोनू सूद, रजा मुराद, इला अरुण, सुहासिनी मुले और निकितन धीर भी नजर आए थे.

Advertisements