दमोह जिले के बांदकपुर के जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बुधवार को दर्शन करने पहुंचे. सुबह मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की लंबी कतार लग गई. इस बार मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी है. भक्तों को बाहर से ही दर्शन और जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई है.
Advertisement
50 हजार श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
बुधवार सुबह 4 बजे से 10 बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. भक्तों का आना-जाना रात तक जारी रहेगा. मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से खास इंतजाम किए हैं. श्रद्धालु कतारबद्ध तरीके से दर्शन कर रहे हैं.
यह कदम बसंत पंचमी पर हुई भगदड़ के बाद उठाया गया है. बसंत पंचमी के मौके पर भीड़ में धक्का-मुक्की से तीन महिलाएं घायल हुई थीं.
Advertisements