छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण आगजनी की घटना हो गई। जिले में स्थित हसदेव ताप विद्युत् संयंत्र के ITS ट्रांसफार्मर में आज सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। आग ने प्लांट के ITS ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल की 5 टीमें पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आ गए हैं। आग इतनी भीषण है कि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया। आस पास से गुजर रहे लोग आग की लपटों को देख रुक गए। वहीं धुंए का काला गुबार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ट्रांसफार्मर समेत 2 अन्य ट्रांसफार्मर में आगजनी
बता दें, आगजनी की यह घटना दर्री स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र ( HTPS) के स्विच यार्ड में हुई है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आग ने स्विचयार्ड के प्लांट के ICT (इंटर कनेक्टिंग) ट्रांसफार्मर समेत 2 अन्य ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया।
जानकार सूत्र ने बताया कि प्लांट में बनने वाली बिजली को यह ICT ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। ऐसे में प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3,4 से उत्पादन बंद करना पड़ा।