भीलवाड़ा तेल गोदाम में लगी भीषण आग, 80 लाख का सामान जलकर हुआ राख

भीलवाड़ा : शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में खाद्य तेल के गोदाम में रविवार दोपहर को भीषण आग लग गई. तेल गोदाम में आग को देखकर अन्य व्यापारियों ने दमकल और पुलिस विभाग को सूचना दी. सूचना पर नगर निगम की 5 फायर ब्रिगेड ने करीब 10 फेरे लगाकर आग पर काबू पाया गया.

भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी में स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के तेल गोदाम में रविवार होने के कारण कर्मचारी छूट्टी पर थे. इस दौरान गोदाम के ऊपर बने टिनशेड़ से आग की लपटें निकलते देखकर आसपास के व्यापारियों ने दमकल विभाग और सुभाष नगर थाना पुलिस को सूचना दी. ऊपर टीन शेड बना होने के कारण लोडर से पहले टीन शेड को तोड़ा गया और उसके बाद 5 फायर ब्रिगेड ने करीब 10 फेरे लगाते हुए 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग के कारण गोदाम में 80 लाख रुपए के करीब माल जलकर खाक हो गया.

इस दौरान मंडी में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि कृषि उपज मंडी में स्थित खाद्य तेल गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे व लोगों को दूर कर आग पर दमकल के माध्यम से काबू पाया गया. आग किस कारण लगी इसकी जांच की जा रही है.

प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. तेल गोदाम के अंदर खाद्य तेल होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग और धुएं का गुब्बार 2 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था.

Advertisements
Advertisement