रीवा में गैस सिलेंडर से भड़की भीषण आग, पूरा घर जलकर हुआ राख

रीवा : जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डा में एक दर्दनाक हादसा हुआ. घर में रखे गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण भीषण आग लग गई, जिससे पूरा घर और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. इस भयावह घटना में एक व्यक्ति भी आग की चपेट में आकर झुलस गया.

Advertisement

गैस लीक से हुआ  हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत खड्डा निवासी पुष्पे शुक्ला के कच्चे मकान में बीते शाम करीब साढ़े सात बजे यह घटना घटी. घर के किचन में रखा गैस सिलेंडर लीक हो रहा था, जिससे निकल रही गैस ने अचानक आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.

 

आग पर काबू पाने में हुई जद्दोजेहद

जब आग लगी, तो आसपास के लोगों ने शोर सुनकर तुरंत इकट्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, गांव में बिजली न होने के कारण आग को समय पर काबू नहीं किया जा सका. जब तक आग पर नियंत्रण पाया गया, तब तक घर और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

 

व्यक्ति झुलसा, किया गया इलाज

इस भयावह आगजनी में पुष्पे शुक्ला भी झुलस गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए भेजा गया. स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण आग पर नियंत्रण पाया जा सका, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों.

Advertisements