उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार को सुबह सेक्टर-8 स्थित एक झुग्गी झोपड़ी आग की चपेट में आ गई. हादसे में तीन मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. आगजनी की घटना में माता-पिता भी झुलस गए हैं. पिता को नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक गंभीर स्थिति बनी हुई है.
आग का कारण कमरे में रखी बैटरी को चार्ज करते समय शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है. पुलिस की मानें तो सुबह करीब चार बजे झोपड़ी में आग लगी. आसपास के लोगों ने पहले दमकल स्टेशन को जानकारी दी. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं. तब तक आग पूरी झोपड़ी में फैल चुकी थी. लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश तो की लेकिन आग फैलती ही गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रेस्क्यू कर्मी तुरंत झोपड़ी के अंदर गए. वहां तीनों बच्चियां मृत हालत में मिलीं. जबकि, उनके माता-पिता झुलसे हुए मिले. उनकी सांसें चल रही थीं. तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि जिस समय आग लगी परिवार सो रहा था.