Left Banner
Right Banner

नोएडा सेक्टर-3 की कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग, मची अफरातफरी

नोएडा के सेक्टर-3 में स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों ने इमारत खाली कर दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी है. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है.

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सेक्टर-3 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की इमारतों में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर बाहर सड़कों पर आ गए. इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisements
Advertisement