मऊगंज : मऊगंज स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कार्यालय में 2 और 3 अप्रैल की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। यह घटना रात करीब 2 बजे घटी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
चाक मोड़ के पास स्थित इस कार्यालय से धुआं उठता देख आसपास के लोग जाग गए. उन्होंने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों को कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसना पड़ा.
कैश काउंटर और लॉकर तक पहुंची आग
दमकल कर्मियों ने पाया कि आग तेजी से कैश काउंटर और लॉकर की ओर बढ़ रही थी. तत्काल कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि, तब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे.
कार्यालय में सुबह पहुंची टीम, नुकसान का आकलन जारी
एलआईसी के कर्मचारी अगली सुबह 9 बजे जब कार्यालय पहुंचे, तो वहां का नजारा देख स्तब्ध रह गए. कार्यालय में दस्तावेजों के जलने से कामकाज प्रभावित हो सकता है.
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारी आग लगने के सही कारण और नुकसान के आकलन में जुट गए हैं. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने से एलआईसी कार्यालय के संचालन में दिक्कतें आ सकती हैं.