दिल्ली के करोलबाग इलाके में शुक्रवार शाम अजमल खान रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में अचानक भीषण आग लग गई. यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से फर्स्ट फ्लोर से शुरू हुई थी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया. इस हदसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. वहीं, विशाल मेगा मार्ट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले स्टाफ ने आग बुझाने के लिए अंदर रखे फायर सिलेंडरों का इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और धीरे-धीरे लपटें तेज होती चली गईं. आग लगते ही शोर मच गया और लोगों को तुरंत बिल्डिंग से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही शाम करीब 6:30 बजे दमकल विभाग को फायर कॉल दी गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. साथ ही दिल्ली पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को खाली कराकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली. फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल आग पर काबू पाने का काम जारी है. राहत की बात यह है कि अब तक किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
आग पर पा लिया गया काबू
वहीं, विशाल मेगा मार्ट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि बिल्डिंग में भारी धुआं भरा हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम कूलिंग प्रक्रिया में जुटी है. आग बुझाने के बाद मॉल के फ्रंट की दीवार तोड़कर धुएं को बाहर निकाला जा रहा है, ताकि दमकल कर्मी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर तक सुरक्षित रूप से पहुंच सकें.
हालांकि, आग की भयावहता इतनी थी कि माल में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द ही पूरी तरह काबू पा लिया गया. वहीं, पुलिस और फायर डिपार्टमेंट मामले की जांच में जुटे हैं कि शॉर्ट सर्किट किस वजह से हुआ और आग इतनी तेजी से कैसे फैली. आसपास के दुकानदारों और लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.