सहारनपुर होली से पहले ट्रेनों में मारामारी 80 के पार पहुंची वेटिंग

सहारनपुर : होली से पहले ही ट्रेनों में मारामारी मची है. सहारनपुर से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग 80 के पार पहुंच गई है. सियालदाह एक्सप्रेस में तो वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा है. होली पर ट्रेनों में हालात और अधिक खराब रहेंगे।रेलवे की ओर से अभी होली पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा नहीं की है.

Advertisement

ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन न मिलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तत्काल टिकटों के लिए भी मारामारी के हालात हैं। ट्रेनों में नो रूम के चलते तत्काल टिकट मिलने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी-कोलकाता सियालदाह एक्सप्रेस में 11 से 16 फरवरी तक वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा.

इस ट्रेन में नो रूम है।13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 11 फरवरी को 109, 12 को 110 और 13 फरवरी को 97 वेटिंग है.

13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 11 से 14 फरवरी तक नो रूम है। 12238 जम्मूतवी-वारणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 11 फरवरी को 82, 12 को 50, 13 को 55, 14 को 62 और 15 फरवरी को 112 वेटिंग है। 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस एक्सप्रेस में 11 फरवरी को 93, 12 को 87, 13 को 66 तथा 14 फरवरी को 99 वेटिंग है

Advertisements