गले लगाया, Kiss किया और भाग गया… पार्क में टहल रहीं महिलाओं के साथ छेड़खानी

बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति पार्क में टहल रहीं महिलाओं के पास आया और गले लगाया. इसके बाद किस करके भाग गया. वहीं, जब महिलाएं चिल्लाईं तो आरोपी ने कहा कि कुछ नहीं होगा. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. व्यक्ति ने पहले उन्हें जबरन गले लगाया और चूमा. ये दोनों घटनाएं एक ही दिन और लगभग एक ही समय पर हुईं. घटना 6 जून को शाम करीब 7 बजे पुलकेशिनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में कुक टाउन में मिल्टन पार्क के पास हुई.

रिपोर्ट के अनुसार, पहली पीड़िता अपने परिवार के साथ टहलने निकली थी, तभी आरोपी ने आकर अनुचित व्यवहार किया. कुछ मिनट बाद उसने पार्क के अंदर एक अन्य महिला को भी निशाना बनाया. इसके बाद भाग गया. जब महिलाओं में से एक ने उसका विरोध किया, तो आरोपी ने कहा कि किसी को बताने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

इस घटना को लेकर देर रात पुलकेशिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं को पार्क में टहलने के दौरान जबरन किस करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर बीएनएस 74 और 75 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements