उमरिया में शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक जली हुई कार की डिक्की में शव मिला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पाली थाना क्षेत्र के NH-43 घुनघुटी के पास जेके कॉम्प्लेक्स के पास एक कार जली हुई हालत में है। जानकारी मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ फौरन रवाना हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस को कार पूरी तरह जली हुई मिली, यहां तक कि नंबर प्लेट तक जल चुकी थी। पुलिस ने तलाशी ली तो डिक्की में जल चुका मानव शरीर दिखा, जो कंकाल हो चुका था।
इसकी जानकारी पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने एएसपी प्रतिपाल सिंह को दी। मौके पर डीआईजी सविता सुहाने भी पहुंचीं। बुरी तरह से जले होने की वजह से शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक किसी ने हत्या कर शव को डिक्की में डाला और फिर सबूत मिटाने के मकसद से सुनसान जगह लाकर कार को आग के हवाले कर दिया।
टीआई ने कहा- गाड़ी अनूपपुर में रजिस्टर्ड थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि गाड़ी ट्रेस हो गई है। गाड़ी नंबर (एमपी 65 जेड बी 3098) है। जो संस्कार सिंह वेंकट नगर अनूपपुर के नाम से रजिस्टर्ड है। संस्कार सिंह को बुलवाया गया है। संस्कार सिंह ने बताया है कि 17 अप्रैल को उनके जीजा जयदीप सिंह लेकर गए थे। पुलिस अब हर बिंदुओं पर जांच में जुटी है।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच थाना प्रभारी पाली मदनलाल मरावी ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान और कार मालिक का पता लगाने में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच भी कर रही है।
ASP बोले- चेसिस नंबर से कार की पहचान उमरिया एएसपी प्रतिपाल सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात 1-2 बजे के बीच की है। हमें सूचना मिली कि कार में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया। सुबह जब कार को चेक किया गया तो डिक्की में लाश मिली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।