अंबेडकर नगर में मानवता हुई शर्मशार, दो युवकों ने 60 साल की वृद्ध महिला से किया रेप

उत्तर प्रदेश के अबेंडकर नगर से मानवता को शर्मशार कर देने वाली खबर आई है. अबेंडकर जिले में 60 साल की वृद्ध महिला के साथ रेप किया गया है. ये मामला अबेंडकर नगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, यहां दो युवकों ने वृद्ध महिला के साथ रेप किया है. पीड़ित महिला अहिरौली थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है. वृद्ध महिला का आरोप है कि उसी के गांव के रहने वाले दो युवकों ने उसके साथ रेप किया है.

Advertisement1

वहीं पर कुछ लोगों के ऊपर भी आरोप लग रहा है कि वो महिला से समझौता करने के नाम पर उसके ऊपर बार-बार दबाव बनाने की कोशिश रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में महिला का मेडिकल भी नहीं करवाया गया है. महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक महोदय जांच के लिए सीओ को निर्देशित करें.

महिला का आरोप है कि मेरे मामले को मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है. अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं एकदिवसीय दौरे पर अबेंडकर नगर आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल से पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि उसके साथ न्याय होगा. समाजवादी पार्टी उसके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन उसके साथ न्याय नहीं करता है, तो आगामी के दिनों में उसकी आवाज सदन में उठाई जाएगी.

प्रशासन को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच करनी चाहिए. आखिरी में सच्चाई क्या है. क्यों नहीं महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. अगर महिला प्रशासन को गुमराह कर रही है, तो क्यों महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं जा सकती है. यह मामला एक उलझी हुई पहेली बनकर रह गया है.

Advertisements
Advertisement