उत्तर प्रदेश के औरैया में एक अनोखे मामले में गर्भवती महिला ने खोखे के पास रखे तख्त पर बच्चे को दिया. जानकारी के अनुसार महिला पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी जहां पर नर्स द्वारा बल्ड कम होने की आशंका के चलते जांच रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन परिवार के द्वारा कोई जांच नहीं दिखा पाने पर नर्स ने एनिमिक का पेशेंट देख कर हायर सेंटर के लिए ले जाने की सलाह दी थी.
ऐसे में जब नर्स एंबुलेंस की व्यवस्था करवाने लगी तभी परिवार के लोग महिला को चुपचाप प्राइवेट अस्पताल ले गए लेकिन वहां महिला को भर्ती नहीं किया गया. ऐसे में महिला ने एक खोखे पास पड़े तख्त पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. महिला के परिवार वालों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने आरोपों को सिरे से किया खारिज कर दिया है. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वही महिला के पति आरिफ का कहना है कि हम उसे अस्पताल में लेकर गए तो उन्होंने कहा बल्ड कम है आप सैफई ले जाए. वहां उन्होंने भर्ती नहीं किया.
सीएचसी अधीक्षक वी.पी शाक्य ने बताया कि अछल्दा ब्लाक में एक शाहूपुर गांव पड़ता है. वहां से कल शाम को हमारे अस्पताल में डिलीवरी के लिए एक महिला आई थी. जब स्टाफ नर्स ने उसको देखा तो उससे पूछा तुम्हारे पास कोई कागज हैं. उसके पास आधार कार्ड भी नहीं था. चेक किया तो उसका हीमोग्लोबिन बहुत कम था.
स्टाफ नर्स ने पूछा तुम्हारे पास कोई जांच है? वह भी नहीं थी. उसको थोड़ी बहुत कमी लगी तो उसने कहा तुमको सैफई रेफर करना पड़ेगा. आप बेड पर लेट जाइए तुम्हारी जांच जो नहीं हुई है वह कर लेते हैं. स्टाफ नर्स किट लेने अंदर गई तब तक दोनों लोग उठे और अस्पताल से बाहर चले गए स्टाफ नर्स जब वहां से लौट कर आई तो कोई नहीं था. वह गेट तक देखने गई लेकिन वे लोग बिना बताए चुपचाप निकल गए थे.