बहराइच में इंसानियत शर्मसार: नवजात बच्ची को मां ने ठुकराया, पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

यूपी के बहराइच जिले में कलयुगी मां का क्रूर चेहरा सामने आया है। कड़ाके की ठंड में कलयुगी मां नवजात बच्ची को फेंककर फरार हो गई. मामला जिले के अरकापुर गांव का है. जहां लावारिस फेंकी गई अबोध मासूम बच्ची को पुलिस चौकी द्वारा बरामद कर बहराइच मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है.

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरकापुर में मिली नवजात बच्ची के मामले में पुलिस द्वारा सूचना बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सतीश कुमार श्रीवास्तव को दी गई. इस पर तत्काल समिति के अध्यक्ष ने वार्ड में पहुंचकर बच्ची के इलाज के संबंध में यहां तैनात बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से जानकारी प्राप्त की और उसकी हर संभव देखरेख करने के निर्देश दिए.

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि, किसी अज्ञात द्वारा दो दिवस की इस बच्ची को खुटेहना पुलिस चौकी के निकट स्थित अरकापुर गांव के पास फेंक दिया गया था, जिसे ग्रामवासी महिला शिवकुमारी ने देखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी। इस पर थाना पयागपुर के पुलिस उपनिरीक्षक विजय कुमार चौधरी ने समिति के अध्यक्ष के निर्देश पर बच्चों को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया.

Advertisements
Advertisement