बलरामपुर में इंसानियत शर्मसार, दो बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाला अधेड़ गिरफ्तार

बलरामपुर: जिले के डुमरखी नवापारा गांव में एक घिनौनी हरकत ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया है. एक अधेड़ व्यक्ति दो मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता पकड़ा गया. पुलिस ने न सिर्फ तुरंत एफआईआर दर्ज की, बल्कि सिर्फ एक घंटे में गिरफ्तारी कर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया. ये कार्रवाई आज के समय में पुलिस की संवेदनशीलता और चुस्ती का प्रतीक बन गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 14 जुलाई 2025 को बलरामपुर थाना क्षेत्र की एक निवासी प्रार्थी ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि रामनरेश नागेसिया (53 वर्ष), निवासी ग्राम डुमरखी नवापारा ने उसकी दो बेटियों जिनकी उम्र मात्र 11 और 8 वर्ष है, के साथ छेड़छाड़ करते हुए हाथ पकड़कर अश्लील बातें की.

शिकायत मिलते ही थाना बलरामपुर में आरोपी के खिलाफ धारा 78(2), 79 BNS और धारा 10 व 12 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर पुलिस ने आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अपर सत्र न्यायालय (पॉक्सो एक्ट), रामानुजगंज में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया.

इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ बलरामपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि अब बेटियों के खिलाफ अपराध करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे. समाज में डर का नहीं, कानून का राज होना चाहिए और इसी दिशा में यह कदम एक मजबूत संदेश है.

 

Advertisements