Left Banner
Right Banner

धमतरी में इंसानियत हुई शर्मशार: कन्या पूजन के दिन 5 साल के मासूम बच्ची से दुष्कर्म, वहशी दरिंदे गिरफ्तार

धमतरी: शारदीय नवरात्र में जहां पूरा देश मां दुर्गा की आराधना और कन्या पूजन में जुटा हुआ है, वहीं धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र से इन्सानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां जंगल मे एक 5 साल की एक मासूम बच्ची को एक हवसी दरिंदे ने अपने हवस का शिकार दुष्कर्म किया है. मामले की जानकारी परिजनों को होने पर तत्काल पीड़ित बच्ची को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बच्ची का ईलाज जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना केरेगांव थाना क्षेत्र की है. एक गांव में ईटा भट्ठा में काम करने के लिए अन्य जिले के मजदूर आए हुए थे. परिवार के साथ 5 साल के बच्ची भी थी. उसी ईटा भट्ठा में काम करने वाला एक दरिंदे ने अष्टमी के दिन मंगलवार को इस घटना को जंगल मे अंजाम दिया है. गांव वालों ने तत्काल बच्ची को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां पर इलाज जारी है. सूचना पर एएसपी मणि शंकर चंद्रा, डीएसपी मोनिका मरावी, कोतवाली थाना प्रभारी पहुंचे.

उधर दूसरी तरफ केरेगांव थाना प्रभारी टीएल डड़सेना को जैसे ही सूचना मिली तत्काल घटनास्थल पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. पुलिस ने आरोपी राकेश मंडावी को गिरफ्तार कर लिया है.

इलाज कर रहे डॉ. अखिलेश देवांगन ने बताया कि 3 बजे 108 एंबुलेंस से एक बच्ची को लाया गया. जिसमें सेक्सुअल एसॉल्ट बताया गया. इलाज जारी है, बच्ची के स्थिति में सुधार आ रहा है.

Advertisements
Advertisement