हरदोई में मानवता शर्मसार: पति, ससुर और देवर ने महिला को घसीट-घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल

हरदोई : जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को उसके पति, ससुर और देवर ने घसीट-घसीट कर पीटा.जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.महिला को उसके ससुरालीजन दिन प्रताड़ित करते हैं और इसी तरह पीटते हैं.

Advertisement1

जिसके कारण महिला गांव के ही एक व्यक्ति के घर में छुपी थी, यह बात ससुरालियों को पता चली तो महिला को वहां से जबरन खींच कर खेतों की ओर ले जाने का प्रयास किया. महिला नहीं जाना चाहती थी इसलिए उसे पति, ससुर और देवर मारपीट कर घसीटते हुए ले गए.इसका किसी ने वीडियो बना लिया.

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है, अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र ने बताया कि वायरल वीडियो बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र का है.क्षेत्रीय पुलिस को वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तत्काल हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने कहा कि प्रकरण में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल इस वीडियो को देखकर हर कोई आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Advertisements
Advertisement