कोरबा में मानवता हुई शर्मसार: महिला की लाश को कचरा ढोने वाली गाड़ी में भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए, एएसआई सस्पेंड

कोरबा: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की अधजली लाश को शव वाहन या एंबुलेंस की जगह नगर पालिका की कचरा ढोने वाली गाड़ी में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. यह दर्दनाक घटना बांकिमोंगरा थाना क्षेत्र की है. मृतका की पहचान गीता श्री विश्वास के रूप में हुई है, जिसकी अधजली लाश संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की गई.

पुलिस द्वारा सभी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना था. लेकिन, दुर्भाग्यवश न तो शव वाहन मिला और न ही SECL या प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की गाड़ी की व्यवस्था की गई. आखिरकार, पुलिस ने नगर पालिका की कचरा ढोने वाली गाड़ी का उपयोग कर शव को अस्पताल पहुंचाया.

इस मामले ने पूरे समाज की संवेदनशीलता और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही इस अमानवीय व्यवहार को लेकर जनता के बीच आक्रोश व्याप्त है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा है.

SP सिद्धार्थ तिवारी ने लिया संज्ञान

मामले में कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर जांच शुरू की है. प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए एएसआई पृथ्वीराज मोहंती को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस लापरवाही के लिए और कौन-कौन जिम्मेदार हैं.

Advertisements
Advertisement