रीवा में मानवता शर्मसार… झाड़ फूक के बहाने महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार

रीवा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला को ‘भूत-प्रेत उतारने’ के बहाने कई बार दुष्कर्म का शिकार बनाया गया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की धमकी दी गई. आरोपी ने वीडियो का इस्तेमाल कर महिला को बार-बार धमकाया और उससे दोबारा रेप किया, साथ ही किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.

Advertisement

यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और अपने पति को पूरी आपबीती बताई. इसके बाद दोनों ने  पुलिस को सूचना दी. बैकुंठपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पीड़िता का करीबी रिश्तेदार और पड़ोसी बैकुंठपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज जे.पी. पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किया गया 45 वर्षीय आरोपी पीड़िता का करीबी रिश्तेदार है और उसके घर के पास ही रहता है.

पुलिस के अनुसार, लगभग तीन साल पहले, 32 वर्षीय पीड़िता की तबीयत खराब थी. उसके परिवार वालों ने उसे आरोपी के पास भेजा, जिसने ‘भूत-प्रेत उतारने’ के बहाने उसे एक दूर जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका वीडियो बनाया था, हालांकि पुलिस को अभी तक वह वीडियो नहीं मिला है। आरोपी लगातार फोन पर पीड़िता से बात कर उसे ब्लैकमेल करता रहा.

हाल ही में, 19 जुलाई को पीड़िता की तबीयत फिर खराब हुई और परिवार वालों ने उसे ‘भूत-प्रेत उतारने’ के लिए दोबारा आरोपी के पास भेजा। इस बार भी आरोपी उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

इसी घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पति को सब कुछ बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

Advertisements