श्योपुर में मानवता हुई शर्मसार! शव वाहन नहीं मिला तो युवक के शव को लकड़ी पर रखकर ले जाना पड़ा, सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची

मध्यप्रदेश: श्योपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पानी में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जब पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी तो कराहल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वापस लौटकर चली गई. न तो पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी और न ही युवक के शव को बाहर निकालने के किसी ने कवायद की. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके शव को बाहर तो निकाल लिया, लेकिन पुलिस ने शव वाहन की व्यवस्था तक नहीं की. ग्रामीण लकड़ियों के सहारे युवक के शव को करीब 2 किलोमीटर तक लेकर गए. तब जाकर एम्बुलेंस मौके पर आई.

Advertisement

ग्रामीणों के अनुसार, पानवाड़ा गांव निवासी युवक राणा बंजारा पिता बन्ना बंजारा उम्र 30 साल अपनी ससुराल गौरस गया हुआ था. युवक गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर कदवाल नदी में रविवार की शाम नहाने के लिए गया हुआ था. तभी उसका पैर फिसला और वह नदी के बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्होंने एसडीआरएफ टीम को सूचना नहीं दी और वह वापस लौट गई. लेकिन न तो पुलिस ने युवक को शव को बाहर निकालने की कोशिश की और न ही कोई कार्रवाई.

सोमवार को ग्रामीणों ने युवक के शव को बाहर निकालने के लिए कवायद शुरू की. कड़ी मेहनत के बाद घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर युवक का शव मिला. ग्रामीणों ने युवक के शव को बाहर निकाला और शव को लकड़ियों के सहारे करीब 2 किलोमीटर तक लेकर पहुंचे, तब जाकर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. तब युवक के शव को कराहल के पोस्टमार्टम गृह हाउस लेकर पहुंचे.

तहसीलदार बोली- थाना प्रभारी को कॉल किया, कोई जवाब नहीं मिला 

कराहल तहसीलदार रोशनी शेख ने बताया कि मुझे जानकारी मिली तो में घटना स्थल पर पहुंची और कराहल थाना प्रभारी को कॉल किया गया, उन्होंने कॉल तक नहीं  उठाया. मृतक राणा बंजारा के पिता बन्ना बंजारा के पहले की निधन हो गया. घर में कमाने और परिवार का भरण पोषण करने बाला एक ही सहारा था. मृतक राणा बंजारा की एक बूढ़ी मां केशर बाई और एक भाई पत्नी और 2 बेटी और एक बेटा है.

कराहल थाने के पुलिस कर्मी बोले- पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी

कराहल थाने के एएसआई बलराम ने बताया कि रविवार की शाम एक युवक राणा बंजारा निवासी पनवाड़ा अपनी ससुराल गौरस गया हुआ था. तभी बह पास में बहने बाली कदवाल नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. पानी के तेज बहाव होने के चलते बह पानी में बह गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. कराहल थाना प्रभारी और टीम मौके पर पहुंची थी, पंरतु रात होने के कारण पुलिस लौटी है. पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

Advertisements