सिंगरौली में इंसानियत शर्मसार : 9 साल की बच्ची और युवती से दुष्कर्म, आरोपी सलाखों के पीछे

सिंगरोली : जिले के नवानगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 20 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब शादी की बात की तो वह उसने शादी करने से इंकार कर दिया.

Advertisement

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. दुष्कर्म के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं रविवार सोमवार की रात को 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ उसके घर में जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया था, जहां से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.एसपी मनीष खत्री, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, एएसआई बीरेंद्र त्रिपाठी, सुखराम यादव, प्रवीण सिंह, ज्ञानेश्वर पटेल, अशोक, राजा ठाकुर, वेद प्रकाश, विक्की शर्मा, सरोज कुशवाहा शामिल थे.

Advertisements