Bihar: सुपौल में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुआ है. थाना क्षेत्र की लतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत मटकुरिया गांव में एक युवक को खूंटे में बांधकर झाड़ू और सैंडल से पीटने की घटना सामने आई है. यह घटना इंटरनेट मीडिया पर विवाहिता की तस्वीर वायरल करने को लेकर हुई है.
इस घटना का वीडियो भी अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने करीब 15 दिन पूर्व एक विवाहिता के साथ भागकर विवाह कर लिया था. इस घटना के बाद उस महिला के ससुर ने अपने पुत्र की दूसरी शादी कर दी. उक्त पीड़ित युवक द्वारा इसकी दूसरी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, जिससे आक्रोशित होकर गांव में सोमवार को एक पंचायत बुलाई गई. पंचायत में महिला पक्ष के लोगों ने उसे सज़ा देने का निर्णय लिया. पंचों के आदेश पर महिला ने उसे पहले झाड़ू से और फिर सैंडल से पीटा.
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को मिली है और मामले की जांच की जा रही है.