यूपी के फतेहपुर जिले के ऐरायाँ विकास खंड के मोहम्मदपुर गौती में सरकारी राशन की दुकान (कोटे) आवंटन के लिए खुली बैठक का आज अधिकारियों द्वारा आयोजन कराया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या में उमड़ी भीड़ लेकिन अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुवे जमकर हंगामा किया जंहा पुलिस बल मौके पर पहुंच बैठक स्थगित कर ग्रामीणों को शांत कराया.
बताते चले कि, ऐरायाँ विकास खंड अंतर्गत मोहम्मद गौती में मृतक कोटेदार की जगह राशन की सरकारी दुकान का आवंटन के लिए खुली बैठक में प्रस्तावित्त को मुनादी कराई गई थी, जिसमें सैकड़ों की तादात में महिला पुरुष ग्रामीणों बैठक में सुबह से बैठे रहे और अधिकारियों की रह देखते रहें लेकिन, मौके पर कोई ब्लॉक व तहसील का अधिकारी / कर्मचारी नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीण गुस्से में आकार अधिकारियों पर कोटे के चयन में गड़बड़ी करने का आरोप लगा, हंगामा करने लगे जब नायाब तहसीलदार ऐरायाँ विजय प्रकाश त्रिपाठी से वार्ता की गई.
उन्होंने बताया कि, पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान दोनों अपने अपने सहयोगियों के साथ पुरजोर ताकत लगाएं हुए हैं, जिससे कुछ विवाद होने की आशंका जताई गई है,जिससे कोई विवाद न हो और कोटे का चयन शांति पूर्ण हो इस लिए दो मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं, जिसमे पंद्रह दिनों का समय दिया गया है, आज बैठक स्थगित कर दी गई है, दोबारा सुनिश्चित कर जानकारी प्रदान की जाएगी.