आरिफ के मोबाइल पर सैकड़ों हिंदू लड़कियों की तस्वीरें… फर्जी आधार कार्ड बनाकर भेजता था दुबई, ऐसे खुली पोल पट्टी, पहुंचा जेल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चांदपुर शहर में लव जिहाद गैंग का पर्दाफाश हुआ है. यहां शंकर मूर्ति चौराहे के निकट एक मुस्लिम युवक आरिफ अंसारी गैस स्टोव चूल्हे का काम करता है, जिसके खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने थाना कोतवाली चांदपुर में हंगामा करते हुए शिकायत दर्ज कराया है.

Advertisement

आरोप है कि आरिफ अंसारी और इसके साथी हिंदू लड़कियों को बहला फुसला कर अपने चंगुल में फांस कर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम करते हैं. साथ ही हिंदू लड़कियों का फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें विदेश भेजते है.

कैसे खुली पोल?

मामले में संदीप दीक्षित और आकाश शर्मा नाम के युवक ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि आरिफ अंसारी ने उसकी बहन का फर्जी आधार कार्ड बनवाया जो जिया आरिफ के था. इसके बाद आरोपी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया जो उनके घर के पते पर था. जब पासपोर्ट इन्क्वायरी की टीम घर आयी तब जाकर मामला सामने आया.

उन्होंने इसको लेकर अपनी बहन से पूछताछ की तो वे दंग रहा गये. बहन ने बताया कि आरिफ ने उसे एक बार अपनी कार से कॉलेज ले गया था. इस दौरान उसने धोखे से कोल्डड्रिंक में नशीली गोली मिलाकर पिला दी. इसके बाद उसने लड़की के गंदे फोटो और वीडियो बना लिये और उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार बलात्कार भी किया. बहन ने बताया कि इसके अलावा आरिफ और उसका गैंग अन्य कई लड़कियों को अपने चंगुल में फांसा कर शारीरिक शोषण भी कर चुका है.

आरोपी के फोन से मिली फोटो और वीडियो

शिकायत के बाद पुलिस ने जब आरिफ को पकड़ कर उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें दर्जनों लड़कियों और महिलाओ के फोटो वीडियो मिले. बिजनौर के एस पी रूरल विनय कुमार सिंह ने बताया कि आरिफ शंकर मूर्ति चौराहे पर गैस स्टोव चूल्हो का काम करता है. इसके खिलाफ छदम नामों से आधार और पासपोर्ट बनवा कर विदेश भेजने की शिकायत आई थी, जांच में इसके मोबाइल में अनेको फोटो वीडियो पाई गई है, जिसकी जांच चल रही है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मामले में आरोपी के खिलाफ जालसाजी, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी दे कर दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसे पकड़कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही इसके गैंग में शामिल लोगों को भी गिरफ्तार करने को पुलिस टीमें लगाई गयी है.

Advertisements