ITBP Constable Recruitment 2024: इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) पुलिस बल में शामिल होने का अच्छा मौका है. आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों पर 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. कॉन्स्टेबल भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस ITBP भर्ती 2024 का उद्देश्य कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए कुल 545 रिक्तियों को भरना है. इनमें जनरल कैटेगरी के 209, एससी के 77, एसटी के 40, ओबीसी के 164 और ईड्ब्ल्यूएस के 55 आरक्षित पद शामिल हैं. उम्मीदवार 6 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को अधिसूचना में मांगी गई शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) परीक्षा 2024 की तिथि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद घोषित की जाएगी.
ITBP कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 जरूरी तारीखें
ITBP कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) आवेदन: 8 अक्टूबर, 2024 से शुरू
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 6 नवंबर, 2024
ITBP कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) परीक्षा: जल्द अधिसूचित की जाएगी
शैक्षणिक योग्यता
ITBP के पास परीक्षा में बैठने की उम्मीद करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक या भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए. उनकी आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सभी आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवारों के पास वेलिड भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
कैसे करें अप्लाई?
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: मांगी गई डिटेल्स भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
आवेदन शुल्क
जनरल, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है. ITBP अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिकों से कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लेता है.
इतना मिलेगा वेतन
लेवल 3 पर 27,100 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.