रेलवे लाइन विस्तार के विरोध में गद्दोपुर में सैकड़ों ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, कहा- नहीं मानी मांग तो भुगतना पड़ेगा राजनीतिक खामियाज़ा

अयोध्या :गद्दोपुर गांव में प्रस्तावित रेलवे लाइन विस्तार योजना के खिलाफ शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने सड़कों पर उतरकर सरकार, नगर विधायक और रेलवे विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और योजना को तत्काल रद्द करने की मांग की.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे लाइन के विस्तार से हजारों लोग बेघर हो जाएंगे और क्षेत्र की उपजाऊ कृषि भूमि भी नष्ट हो जाएगी.प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा

ग्रामीणों ने बताया कि इस परियोजना के खिलाफ अब तक एक हजार से अधिक आपत्तियां दर्ज कराई जा चुकी हैं, लेकिन न तो उन्हें कोई जवाब मिला, न ही कोई सूचना दी गई। इसके उलट, रेलवे विभाग के अधिकारियों ने चुपचाप आकर जमीन की निशानदेही शुरू कर दी, जिससे लोगों में भारी नाराज़गी है.

भावुक होते हुए कई महिलाओं ने कहा कि उन्होंने जीवनभर की पूंजी लगाकर यह ज़मीन खरीदी थी और अपना आशियाना बसाया था, लेकिन अब सरकार उसे उजाड़ने पर तुली है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि संकट की इस घड़ी में कोई भी उनका साथ देने नहीं आया.

ग्रामीणों की प्रमुख मांगें:

रेलवे लाइन विस्तार योजना को तत्काल रद्द किया जाए

प्रभावित लोगों को लिखित सूचना और उचित मुआवज़ा दिया जाए

जन सुनवाई की प्रक्रिया पारदर्शी और सार्वजनिक की जाए

जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के पक्ष में हस्तक्षेप करें

प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा.ग्रामीणों ने आगे भी आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है.

 

Advertisements