Left Banner
Right Banner

मुज़फ्फरनगर में गौ हत्या के विरोध में निकाली हुंकार भरो रैली, दोषियों पर हो बुलडोजर और एनकाउंटर की कार्यवाही

 

Uttar Pradesh: जनपद मुजफ्फरनगर के विकास खंड चरथावल के ग्राम कछौली ओर रसूलपुर के जंगल में गोवर्धन पूजन के दिन मिले गौवंश के अवशेषों से आक्रोशित छत्रपति शिवाजी सेना के सैनिकों ने चरथावल में किया विरोध प्रदर्शन और जिलाधिकारी के नाम सीओ सदर राजू कुमार साव एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में आरोपितों के खिलाफ एनकाउंटर व सम्पत्ति ध्वस्त किये जाने की मांग की गई.

नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव कछौली ओर चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के जंगल में तीन दिन पूर्व कई गोवंश के अवशेष पड़े मिले थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को जांचकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो घायल सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

वहीं छत्रपति शिवाजी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चित आर्य ने कहा कि कुछ लोग हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिये जानबूझकर हमारी गौमाता की हत्या कर समाज में वैमनस्यता फैलाने का कार्य कर रहे, ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, क्षेत्र में बढती गोवंशों की हत्या के विरोध में छत्रपति शिवाजी सेना के आक्रोशित शिवाजी सैनिकों ने अर्चित आर्य के नेतृत्व में नगर में विरोध प्रदर्शन किया. वही आरोपितों के एनकाउंटर करने और सम्पत्ति ध्वस्त किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम सीओ सदर राजू कुमार साव को एक ज्ञापन थाना चरथावल पर सौंपा. जिससे भविष्य में ऐसी निर्मम आपराधिक गतिविधियों पर रोक लग सके.

इस मौके पर अर्चित आर्य,जैकिराज सैनी,अमन राय,दर्पण कंसल,अंकित आर्य,विवेक आर्य,मोहित सोलंकी,गौरव रावत,विपिन आर्य आदि सैकड़ों हिंदू वीरों के साथ गोहत्या के विरोध में नगर के विभिन्न मार्गों पर प्रदर्शन किया.

Advertisements
Advertisement