Vayam Bharat

WhatsApp स्टेटस पर लिखा, ‘पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है’, पत्नी ने रिप्लाई दिया- ‘अच्छा है कि बंद ही कर दो’; आहत असिस्टेंट इंस्पेक्टर ने कर लिया सुसाइड

MP News: छतरपुर के पिछड़ा वर्ग विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिवेदी ने पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस लगातार जांच करते हुए आत्महत्या की वजह पता लगाने में जुटी हुई थी. इस मामले में अब पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस मृतक राजकुमार के वॉट्सएप स्टेटस पर मिले रिप्लाई की मदद से आरोपियों तक पहुंच गई. इस मामले में कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और सास को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

छतरपुर के सिविल लाइन थाना इलाके के सटई रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू का यह मामला है. कॉलोनी में रहने वाले असिस्टेंट इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिवेदी ने बीते दिनों सुसाइड कर लिया था. जीवन लीला समाप्त करने से पहले राजकुमार ने वॉट्सएप स्टेटस पर अपनी फोटो के साथ एक मैसेज लिखा- “जिंदगी में एक समय आता है, जब उसे तय करना होता है कि पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है.” और अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लगा लिया.

घरेलू कलह के चलते अपने मायके में रह रही उनकी पत्नी मृगाक्षी त्रिवेदी ने इसी स्टेटस पर रिप्लाई देते हुए लिखा, “जितना तुम समझ रहे हो, उतना ही सामने वाला समझ रहा है, और अच्छा है कि आप किताब ही बंद कर दो.” इससे आहत होकर राजकुमार त्रिवेदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisements